/newsnation/media/media_files/2025/01/23/jG6svIZYTvlFDvbAzgtg.jpg)
युजवेंद्र चहल-धनश्री
युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. हालांकि अभी तक कपल ने इसके बारे में कोई साफ तौर पर बयान नहीं दिया है. वहीं दोनों लगातार सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं जो कि दोनों के रिश्तें में दरार आने की तरफ इशारा कर रहे हैं. वही अब हाल ही में चहल ने एक और पोस्ट शेयर किया है.
X पर शेयर की पोस्ट
चहल ने X पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. जिसके साथ ही उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है और इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं खुद पर विश्वास रखता हूं.' चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं हाल ही में इससे पहले भी उन्होंने पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने सच्चे प्यार को लेकर बात की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था- 'सच्चा प्यार मिलना रेयर (मुश्किल) है और मैं वही रेयर हूं.'
I BELIEVE in me 💫 pic.twitter.com/ZJ6KhKY8WN
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) January 23, 2025
तलाक को लेकर नहीं दिया बयान
कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं थी. इसके अलावा दोनों का नाम भी किसी ना किसी के साथ जोड़ा गया था. ऐसे में चहल और धनश्री ने एक-एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके इन खबरों पर इनडायरेक्ट तौर पर रिएक्ट किया था. हालांकि अपने तलाक को लेकर दोनों ने कुछ क्लियर नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-बॉलीवुड से ब्लैकलिस्ट होने पर इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'राजनीतिक विचारधारा की वजह से...'
ये भी पढ़ें- रवि किशन ने साक्षात किए भगवान शिव के दर्शन, बोले- 'मैंने उनको चलते हुए देखा...'
ये भी पढ़ें-करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ ने मंदिर में लिए सात फेरे, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी जानकारी
ये भी पढ़ें-मोनाली ठाकुर नहीं हुईं थी अस्पताल में भर्ती, हेल्थ अपडेट देकर सिंगर ने किया खुलासा