करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ ने मंदिर में लिए सात फेरे, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ ने दूसरी बार शादी कर ली है. उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ ने दूसरी बार शादी कर ली है. उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
निधि सेठ

निधि सेठ

टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए है. एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. वह पिछले दो सालों से अपने बॉयफ्रेंड को डेट कर रही थीं. बता दें कि निधी करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ है. उन्होंने शादी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. उनकी फोटो देखकर फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड है. 

Advertisment

प्राइवेट तरीके से की शादी

एक्ट्रेस ने बेहद ही प्राइवेट तरीके से अपने होमटाउन बेंगलुरु में शादी की है. कपल वरमाला पहने हुए मंदिर में खड़े हुए नजर आ रहे है. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी भी पहनी हुई है. वहीं उनके पति मल्टीकलर्ड कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. 

शेयर किया खूबसूरत कैप्शन
 

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आपने मुझे दिखाया कि प्यार कोई संघर्ष नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत सफर है. हमारी शादी में हमेशा हम का महत्व मैं से ज्यादा होगा. तुम्हारी अटूट वफादारी और देखभाल मुझे कम्प्लीट और आजाद महसूस कराती है. मुझे भरोसा है कि हमारा बंधन टाइम के साथ हर दिन मजबूत होता जाएगा. '

मैं तुमसे प्यार करती हूं

इसके आगे उन्होंने लिखा- 'पिछले दो सालों से तुमने हमारी यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो. मैं तुम्हारे सपोर्ट, दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए शुक्रगुजार हूं.  मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे 'हां' कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैं तुमसे प्यार करती हूं SK'.

2021 में की थी करणवीर मेहरा से शादी 

फिलहाल ये पता नहीं चल पाया कि उनके पति कौन हैं. हालांकि उन्होंने कैप्शन में सिर्फ SK ही लिखा है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पति फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने करणवीर मेहरा से साल 2021 में शादी की थी. हालांकि दोनों ने 2 साल के अंदर यानी की 2023 में तलाक ले लिया था. 

ये भी पढ़ें-  मोनाली ठाकुर नहीं हुईं थी अस्पताल में भर्ती, हेल्थ अपडेट देकर सिंगर ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से ब्लैकलिस्ट होने पर इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'राजनीतिक विचारधारा की वजह से...'

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Karanveer Mehra nidhi seth Karanveer mehra ex wife nidhi seth nidhi seth got married secretly second time nidhi seth husband
      
Advertisment