Ranbir की बहन हैं बॉलीवुड की 'गॉसिप क्वीन', आलिया भट्ट ने खोले ननद रिद्धिमा के गहरे राज

रिद्धिमा कपूर इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. इस शो में रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट एक एपिसोड में नजर आई हैं. उन्होंने रिद्धिमा को ननद से भी बढ़कर बताया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Riddhima Kapoor on alia bhatt

Alia Bhatt on Ranbir Kapoor: ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने ओटीटी पर डेब्यू किया है. वह नेटफ्लिक्स के सेलिब्रिटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. इस शो के लेटेस्ट सीजन में हर कोई रणबीर की बहन को देखकर हैरान है. रिद्धिमा हमेशा कैमरे और लाइम-लाइट से दूर रही हैं. पर इस बार वह ओटीटी पर दिल्ली की कुड़ी बनकर कहर ढा रही हैं. हाल में एक इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर ने अपनी भाभी आलिया भट्ट के साथ रिश्ते और बॉन्डिंग के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि, रणबीर से शादी के बाद आलिया ने परिवार का हिस्सा बनने के लिए हर संभव कोशिश की है. वो अच्छी बहू बनने की कोशिश करती हैं और उसमें खरी उतरती हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिवाली पार्टी में पुराना पिंक लहंगा पहन Alia Bhatt ने बटोरी तारीफ, कई मौकों पर रिपीट किए आउटफिट

बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबरी हैं रिद्धिमा
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' के प्रमोशन के लिए गलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में आलिया ने रिद्धिमा के नाम एक मैसेज दिया. एक वॉयस मैसेज में आलिया ने रिद्धिमा कपूर साहनी को चिढ़ाते हुए उन्हें परिवार में सबसे बड़ी गॉसिपर बताया. उन्होंने कहा, "अगर दुनिया की सारी खबरें किसी के पास होती हैं, तो वो रिद्धिमा हैं. वो लापरवाही से सबसे बड़ी गॉसिप बम गिराती हैं और आमतौर पर ये सब सच होता है. इसलिए, वो हम सभी से बहुत आगे हैं, खासकर अपने भाई (रणबीर) से.

वो मेरे लिए ननद से बढ़कर हैं
आलिया कहती हैं कि, रिद्धिमा घर में सबसे दयालु, प्यार करने वाली, उदार इंसान भी हैं. वो फनी हैं और एक अच्छी बुआ भी जिन्होंने राहा को हर तरह की चीजें सिखाई हैं. मैं आपको अपनी जिंदगी में सबसे शानदार बहन के रूप में पाकर बहुत खुश महसूस करती हूं. वो मेरे लिए सिर्फ ननद नहीं है बल्कि उससे कहीं बढ़कर हैं."

ये भी पढ़ें- पापा का IAS बनाने का सपना तोड़कर बन गईं एक्ट्रेस, बोल्ड सीन्स देकर फिल्मों में मचाया तहलका

रिद्धिमा ने आलिया को बताया अच्छी बहूरानी
रिद्धिमा ने आलिया के बारे में कहा, "हम एक-दूसरे के आस-पास होने में बहुत सहज हैं. हम उन्हें उनकी जगह देते हैं. हम उन्हें हर दिन फोन नहीं करते हैं. वह अपनी तरफ से फैमिली टाइम देने और बॉन्डिंग बनाने बहुत कोशिश करती हैं. हम सभी आलिया से प्यार करते हैं, हम हमेशा उसके लिए मौजूद रहते हैं. कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया गया. यह एक बहुत ही स्वाभाविक बंधन है."

Riddhima Kapoor Sahni Riddhima Kapoor Alia Bhatt Ranbir Kapoor
      
Advertisment