Mallika Sherawat Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इंडस्ट्री की सबसे साहसी महिला हैं. उन्होंने हमेशा बेबाकी और बोल्डनेस से सबका दिल जीता है. एक्ट्रेस ने हाल में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से बॉलीवुड में कमबैक किया है. फिल्म में मल्लिका हॉट अवतार में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुई हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं. मल्लिका शेरावत 24 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं. एक्ट्रेस पूरे 48 साल की हो जाएंगी. इस मौके पर आइए मर्डर गर्ल की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से जान लेते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/MXg9ftoKxKNHictXlJNl.jpg)
ये भी पढ़ें- दिवाली पार्टी में पुराना पिंक लहंगा पहन Alia Bhatt ने बटोरी तारीफ, कई मौकों पर रिपीट किए आउटफिट
बॉलीवुड में आने बदलनी पड़ी पहचान
मल्लिका ने बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए अपना परिवार भी छोड़ दिया था. यहां तक कि उन्हें अपना असली नाम और सरनेम भी बदलना पड़ा था. एक्ट्रेस ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. परिवार उनके फिल्मों में आने के फैसले के खिलाफ था तो मल्लिका को अपनी पहचान बदलनी पड़ी थी. उनका असली नाम रीमा लाम्बा है.
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/SQpXhazD0hcBd8mSVVfc.jpg)
IAS बनाना चाहते थे पिता
मल्लिका हरियाणा के रोहतक से आती हैं. उनका पूरा परिवार एक गांव में रहता था. हरियाणा महिलाओं के लिए काफी रुढ़िवादी माना जाता है. हालांकि, आज हालात बदल चुके हैं. मल्लिका हरियाणा के फेमस सोशल एक्टिविस्ट और फ्रीडम फाइटर सेठ छज्जू राम के घर पैदा हुई थीं. वह पढ़ाई में अच्छी थीं तो उनके पिता मुकेश लाम्बा बेटी को IAS अफसर बनाना चाहते थे.
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/fWnZimgLaRbzGmgqIm5y.jpg)
पिता के खिलाफ जाकर चुनी एक्टिंग
एक इंटरव्यू में मल्लिका के पिता मुकेश लाम्बा ने कहा था कि मैं चाहता था कि वो IAS अफसर बने लेकिन उसे एक्टिंग में जाना था. हम सभी इसके खिलाफ थे. मैं नहीं चाहता था कि वो एक्टिंग करे और इस बात से नाराज होकर मैंने उससे कहा था कि वो मेरा सरनेम लाम्बा हटा दें. इसके बाद मल्लिका ने दिल्ली में पढ़ाई और मॉडलिंग शुरू कर दी. उन्होंने फैमिली से मिलना-जुलना कम कर दिया. वह किसी त्योहार पर ही फैमिली से मिलने जाती थीं.
बोल्ड फिल्म और हॉट सीन से मनाया बवाल
मल्लिका शेरावत ने मॉडलिंग करके ही देशभर में काफी नाम कमा लिया था. लेकिन गोविंद मेनन की फिल्म 'ख्वाहिश' (2003) से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर साल 2004 में अनुराग बसु की 'मर्डर' में उन्होंने बिकिनी और हॉट किसिंग सीन देकर देशभर में बवाल मचा दिया था. मल्लिका इसके बाद बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस बन गईं. उनकी इमेज खराब होने की वजह से उन्हें साधारण रोल और काम नहीं मिल पाया.
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/Z5yT41oe0NBzJHq6JfNI.jpg)