मेहंदी वाले लहंगे में कॉन्फिडेंस के साथ आलिया ने दिए पोज
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी हर साल ग्रैंड और सितारों से सजी होती है. इस बार भी कई मशहूर हस्तियां खूबसूरत परिधानों में नजर आईं. आलिया भट्ट ने भी पार्टी में शिरकत की और अपने यूनिक स्टाइल से छा गईं. इस दीवाली पार्टी में आलिया ने अपनी शादी का वो लहंगा पहना था जो उन्होंने मेहंदी सेरेमनी में पहना था. इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने आलिया की शादी के लिए खास डिजाइन किया था. रणबीर कपूर के साथ शादी के दौरान आलिया ने मेहंदी सेरेमनी के पिंक लहंगे को रिपीट किया है. वह बड़े कॉन्फिडेंस के साथ पोज देते नजर आईं. फैंस ने आलिया की खूब तारीफ की है.
बेहद खूबसूरत है आलिया के ये लहंगा
आलिया का ये लहंगा लगभग 180 टेक्सटाइल पैच से बना था. उन्होंने इस मौके के लिए अपने लहंगे को मैचिंग कढ़ाई वाली चोली के साथ पेयर किया. इसपर कश्मीरी और चिकनकारी धागों से कढ़ाई की गई है. 3000 घंटे की मेहनत के बाद ये फ्यूशिया गुलाबी लहंगा बनकर तैयार हुआ था. इसमें असली सोने और चांदी की नक्शी और कोरा के फूल शामिल है.
ये भी पढ़ें- 'पहले चलना सीख लो...' साड़ी में शाहरुख की लाडली सुहाना का चलना हुआ मुश्किल, video