'पहले चलना सीख लो' , साड़ी में शाहरुख की लाडली सुहाना का चलना हुआ मुश्किल, video देख लोगों ने लिए मजे

Manish Malhotra Diwali Party: बीते दिन मनीष मल्होत्रा ने सेलेब्स के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं शाहरुख की लाडली सुहाना भी इस पार्टी में नजर आईं. हालांकि इस दौरान सुहाना को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-23-Oct-2024-10-16-AM-

साड़ी पहन पछताईं सुहाना!

Manish Malhotra Diwali Party: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन बाॅलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में हर साल की तरह तमाम सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचे और इस पार्टी की रौनक बढ़ाई. वहीं इस दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की लाडली सुहाना का भी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. 

Advertisment

लाल साड़ी में सुहाना दिखीं गजब

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सुहाना रेड साड़ी पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. रेड साड़ी के साथ सुहाना स्लीवलेस ब्लाउज पहनें दिखीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आईं. एक्ट्रेस का यह लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पार्टी में सुहाना खान अपने सिजलिंग लुक से जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे जैसी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती नजर आईं.इस दौरान सुहाना खान ने पैप्स को अलग-अलग अंदाज में पोज  भी दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

साड़ी में सुहाना का वाॅक करना हुआ मुश्किल

हालांकि, इस बीच कुछ फैंस सुहाना को ट्रोल करते भी नजर आए. दरअसल, लोगों ने सुहाना के चलने के स्टाइल की वजह से उन्हें ट्रोल किया है. लोगों का कहना है कि उन्हें ठिक से चलना भी नहीं आता है. लोगों को यह महसूस हुआ कि सुहाना को साड़ी में चलने में दिक्कत हुई.सुहाना के लिए साड़ी और हील्स में वाॅक करना बड़ा टास्क था. ऐसे में इसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

लोगों ने किया ट्रोल

MixCollage-23-Oct-2024-10-18-AM-9150

एक यूजर ने सुहाना के इस वीडियो पर कामेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है- 'चला भी नहीं जा रहा ठीक से', वहीं एक ने लिखा है- 'कैसे चल रही है', एक ने लिखा है- 'चलते भी नही बन रहा है', वहीं एक यूजर ने सुहाना को ट्रोल करते हुए लिखा है- 'वह मुश्किल से चल पाती है.' हालांकि बहुत से लोगों ने सुहाना के लुक की तारीफ भी की है. फिलहाल सुहाना का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Diwali Party: दिवाली पार्टी में उतरीं अप्सराएं, किसी ने फुलझड़ी बन तो किसी ने पटाखा बन पार्टी में लगाए चार चांद

Suhana Khan Shah Rukh Khan Fashion designer Manish Malhotra Entertainment News in Hindi designer manish malhotra Viral Video Diwali party Bollywood News
      
Advertisment