मम्मी आलिया के शूटिंग सेट पर ठाठ से रहती है राहा कपूर, लिटिल प्रिंसेस के पास है पर्सनल वैनिटी वैन

Raha Kapoor Vanity Van: आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी पोती राहा की पर्सनल वैनिटी वैन है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Raha Kapoor Vanity Van: आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी पोती राहा की पर्सनल वैनिटी वैन है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alia Bhatt-Raha Kapoor

Alia Bhatt-Raha Kapoor Photograph: (Social Media Instagram)

Raha Kapoor Vanity Van: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दो साल की बेटी राहा, सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आलिया और रणबीर अपनी बेटी की मिलजुलकर परवरिश करते हैं और अपने काम को भी मैनेज करते हैं. आलिया अपने शूटिंग सेट पर भी बेटी राहा को लेकर जाती है, जहां उनके लिए अलग से एक वैनिटी वैन भी है. अब हाल ही में आलिया के पिता और राहा के नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने इसके बारे में खुलासा किया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

काम पर राहा को लेकर जाती हैं आलिया

आलिया भट्ट अपने शूटिंग सेट पर बेटी राहा (Raha Kapoor) को अपने साथ लेकर जाती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस के पिता महेश भट्ट ने आलिया की तारीफ की और राहा को लेकर भी बात की. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में महेश भट्ट ने कहा- 'आलिया ने शादी करने का फैसला किया था. उसका एक बच्चा है और वो काम करती है. वो अभी मिलान गई थी एक इवेंट के लिए, अपनी बेटी को लेकर. मैंने हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग की थी उसके और मिस्टर बच्चन के साथ. मैंने देखा वहां एक वैनिटी थी, जो राहा के लिए थी. आलिया ने मुझसे कहा कि आप राहा के रूम में जाकर बैठ जाइए पापा. मैंने मना कर दिया.'

कैसी है राहा की वैनिटी वैन

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने बताया कि राहा कि वैनिटी वैन को वो दूषित नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उसकी फीलिंग स्कूल की नर्सरी जैसी थी. उन्होंने ये भी बताया कि वैनिटी वैन लगभग एक मंदिर जैसी लग रही थी. महेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने वैनिटी में जाने से मना कर दिया और कहा- 'मुझ जैसे बूढ़े आदमी का वहां कोई काम नहीं है.' आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो 'अल्फा' में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ  शरवरी और बॉबी देओल भी अहम रोल निभाते दिखेंगे.  यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सातवीं किस्त है और 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण को हाईकोर्ट से मिली राहत, डिफेक्टिव कार की मार्केटिंग से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- करोड़ों के मालिक हैं अनन्या पांडे के पिता, फिल्मों के अलावा जाने कहां-कहां से करते हैं कमाई?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi alia bhatt father mahesh bhatt Mahesh Bhatt Alia Bhatt Raha Kapoor
Advertisment