/newsnation/media/media_files/2025/09/26/chunky-ananya-panday-2025-09-26-09-25-03.jpg)
Chunky-Ananya Panday Photograph: (Instagram)
Chunky Panday Networth: बॉलीवुड एक्टर और अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने अपने करियर में रोमांटिक रोल से लेकर सीरियस रोल किए हैं. लेकिन उन्हें पहचान कॉमेडी एक्टर बनकर मिली. उन्होंने अब तक अपने हिंदी सिनेमा के करियर में करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं जब शरुआत में चंकी का हिंदी फिल्मों में सिक्का नहीं चला तो वो बंग्लादेश चले गए थे और वहां खूब नाम कमाया. वहीं अब चंकी कम ही फिल्मों में नजर आते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वो करोड़ों की कमाई करते हैं. 26 सितंबर को एक्टर अपना बर्थडे बना रहे हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं, उनकी नेटवर्थ के बारे में-
चंकी पांडे क्या-क्या करते हैं?
चंकी पांडे बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने हर एक तरह के किरदार निभाए हैं. सपोर्टिंग रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया हैं. चंकी ने 1987 में पहलाज निहलानी की 'आग ही आग' फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं, अब भी वो फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें डिटेक्टिव शेरदिल. हाउसफूल 5, विजय 69, सरदार, लाइगर जैसी तमाम फिल्मों में देखा गया था. बता दें, चंकी पांडे एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. वो फिल्मों से तो कमाई करते ही हैं, इसके अलावा उनका अपना बिजनेस भी है और वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाई कर लेते हैं.
चंकी पांडे की नेटवर्थ
बता दें, चंकी पांडे की नेटवर्थ करीब 150 करोड़ (Chunky Panday Networth) रुपये हैं. एक्टर बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. वो अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ मुंबई के बांद्रा में Monisha Apartments में लग्जरी घर में रहते हैं. इस प्रॉपर्टी की कीमत 10 करोड़ रुपये है. एक्टर एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. इसके अलावा उनके पास कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं और वो अपनी पत्नी भावना के साथ मिलकर रेस्टोरेंट भी चलाते हैं. बता दें, चंकी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनमें रेंज रोवर और Mercedes-Benz E Class शामिल है.
ये भी पढ़ें- वो सुपरस्टार जिसे देख छत से कूद जाती थीं लड़कियां, 85 की उम्र में भी एक झलक पाने के लिए रहती थीं बेताब