वो सुपरस्टार जिसे देख छत से कूद जाती थीं लड़कियां, 85 की उम्र में भी एक झलक पाने के लिए रहती थीं बेताब

Bollywood Superstar: 50 और 60 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले इस एक्टर को देख छत से कूद जाती थीं लड़कियां. एक झलका पाने के लिए रहती थीं बेताब.

Bollywood Superstar: 50 और 60 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले इस एक्टर को देख छत से कूद जाती थीं लड़कियां. एक झलका पाने के लिए रहती थीं बेताब.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Dev Anand

Dev Anand Photograph: (Dev Anand Social Media)

Bollywood Superstar: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स बने, लेकिन सुपरस्टार का खिताब कुछ लोग ही अपने नाम करा पाए, जिनमें राजेश खन्ना और दिलीप कुमार का नाम शामिल है. इन्हीं में से एक ऐसे एक्टर की बात हम करने जा रहे हैं, जिन्होंने 50 और 60 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया था. उनकी फैन फॉलोइंग का आज भी कोई मुकाबला नहीं है और उस समय की बात की जाए तो लड़कियां सुपरस्टार को देख छत से कूद जाती थी. वहीं, जब एक्टर 85 साल के हो गए थे तब भी उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी ही थी. चलिए जानते हैं, इससे जुड़े एक किस्से के बारे में-

Advertisment

कौन है ये बॉलीवुड का सुपरस्टार? 

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम बात करे रहें है, देव आनंद की. जिनका जन्म 26 सितंबर 1923 (Dev Anand Birth Anniversary) को तहसील शकरगढ़, जिला गुरदासपुर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने साल 1946 में फिल्म ‘हम एक हैं’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और इंडस्ट्री में 6 दशक तक काम किया. उन्होंने अपनी एक्टिंग, अंदाज और लुक्स से लोगों का दीवाना बना लिया था. उस दौर में एक्टर पर फीमेल फैंस ही नहीं  इंडस्ट्री की हीरोइनें भी जान लुटाया करती थीं. वहीं, जब वो काले कपड़े पहनकर बाहर निकलते थे तो महिलाएं उन्हें देखने के लिए अपने छत से भी कूद जाती है. इसी वजह से एक्टर को काले कपड़े पहनने से बैन कर दिया गया था.

लुक को लेकर जुनूनी थे देव आनंद

जब  देव आनंद 85 साल के हो गए थे तब भी उनकी फैन फॉलोइंग कुछ ऐसी ही थी. इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी वैनिटी के बाहर लड़कियां खड़ी रहती थी. इस बारे में एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने एक इंटरव्यू पर बताया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि देव आनंद अपने लुक को लेकर जुनूनी थे. उन्होंने कहा था, ' वो कहते थे अगर कोई एक्टर मर भी जाए, तो उसकी लाश अच्छी दिखनी चाहिए. तुम्हें अपने बालों, अपने फिगर और खुद का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि तुम जैसी दिखती हो, वैसी ही तुम हो. अगर तुम अपना ख्याल रखोगी, तो तुम्हें अपनी उम्र के बारे में कभी चिंता नहीं करनी पड़ेगी.'

85 की उम्र में भी कम नहीं हुई फैन फॉलोइंग

मुमताज ने आगे ये भी बताया था कि 85 साल की उम्र में भी देव आनंद (Dev Anand ) ने ये साबित कर दिया था कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. एक्ट्रेस ने कहा- 'उन्होंने मेकअप मैन से अपने कमरे का दरवाजा खोलने को कहा और मैंने देखा सामने तीन औरतें उन्हे  झांक रही थीं, उन्हें देखने की कोशिश कर रही थीं. फिर उन्होंनेउनसे कहा कि वे उनसे फिर मिलेंगे और दरवाजा बंद किया और फिर मुझसे कहा, 'देखो, बेबी, मेरे पास अभी भी ऑप्शन हैं.' बता दें, देव आनंद से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं, लेकिन ये स्टार साल 2011 में इस दुनिया को छोड़ चले गए. उन्हें आखिरी बार साल 2011 में ही फिल्म ‘चार्जशीट’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- 'एक दिन बच्चे जरूर होंगे', Salman Khan बनना चाहते हैं पापा, भाईजान ने खुलेआम कही ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Dev Anand Birthday Special dev anand birth anniversary dev anand news Dev anand
Advertisment