'एक दिन बच्चे जरूर होंगे', Salman Khan बनना चाहते हैं पापा, भाईजान ने खुलेआम कही ये बात

Salman Khan Wants to Become Father: हाल ही में सलमान खान ने शादी से पहले एक ऐसी इच्छा जताई है जिसने साबित कर दिया है कि वो अपना एक परिवार चाहते हैं.

Salman Khan Wants to Become Father: हाल ही में सलमान खान ने शादी से पहले एक ऐसी इच्छा जताई है जिसने साबित कर दिया है कि वो अपना एक परिवार चाहते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan wants to become father Bhaijaan said One day will definitely have children

Salman Khan Wants to Become Father

Salman Khan Wants to Become Father: भाईजान यानि कि सलमान खान काफी लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, सलमना खान की शादी को लेकर लोग यही सवाल करते हैं कि आखिर भाईजान कब शादी करेंगे, भाईजान घोड़ी कब चढ़ेंगे, भाईजान की दुल्हन कौन होगी? इसी बीच अब सलमान ने शादी को लेकर नहीं बल्कि, बच्चे को लेकर ऐसी बात कह डाली है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने शादी से पहले एक ऐसी इच्छा जताई है जिसने साबित कर दिया है कि वो अपना एक परिवार चाहते हैं. सलमान खान की ये चाहत काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में सामने आई. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुइछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

शो में होगी खूब मस्ती

टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' अमेजन प्राइम पर आने वाला है. खास बात ये है कि इसमें सबसे पहले मेहमान आमिर खान और सलमान खान होने वाले हैं. ये टॉक शो काफी ज्यादा ड्रामा, कन्फेशन और डाउट्स लेकर आ रहा है. कुछ नोकझोंक आप लोगों को ऐसी भी दिखने वाली है जो काफी फ्रेंडली होंगी. कुल मिलकर शो में खूब मस्ती होने वाली है. 

'बच्चे एक दिन जरूर होंगे'

वहीं इस शो में सलमान अपने पुराने रिश्तों पर और पिता बनने पर खुलकर बात करते नजर आएंगे. इस दौरान सलमान ने कहा- 'जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से ज्यादा ग्रो कर लेता है तो तब दोनों के बीच डिफरेंस आते हैं. दोनों के अंदर इनसिक्योरिटीज पैदा होने लगती हैं. तो दोनों को ग्रो करना बहुत जरूरी होता है. दोनों के एक-दूसरे के कंधे से उतरना जरूरी होता है. और मैं इस बात में भरोसा रखता हूं.' 

उन्होंने आगे कहा, 'यार नहीं जमा तो नहीं जमा. अगर मैं आज के समय में किसी को ब्लेम करूं तो वो मैं खुद हूं. मैं खुद को अपने पुराने रिश्तों के लिए ब्लेम करूंगा.' वहीं पिता बनने पर सलमान ने कहा- 'बच्चे, एक दिन जरूर होंगे. जल्दी होंगे. धीरे-धीरे ही बच्चे होते हैं, पर आगे क्या होता है वो देखते हैं.'

ये भी पढ़ें: संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति पर बढ़ा विवाद, कोर्ट में पत्नी प्रिया सचदेव और एक्स-वाइफ करिश्मा कपूर आमने-सामने

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Salman Khan marriage Salman Khan News Salman Khan Salman Khan Wants to Become Father
Advertisment