/newsnation/media/media_files/2025/09/25/sunjay-kapur-crore-property-dispute-escalates-with-wife-priya-sachdev-and-ex-wife-karisma-kapoor-fac-2025-09-25-17-18-38.jpg)
Sunjay Kapur Property Case
Sunjay Kapur Property Case: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत के बाद उनकी करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर हाई-प्रोफाइल कानूनी लड़ाई जारी है. इस संपत्ति को लेकर उनकी मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के बच्चों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. जी हां, गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में प्रिया द्वारा की गई उस मांग पर सवाल उठाया गया, जिसमें उन्होंने अपने पति की संपत्ति का खुलासा सार्वजनिक रूप से उजागर न करने की अपील की थी.
कोर्ट ने पूछा- 'गोपनीयता कब तक?'
मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस ज्योति सिंह ने प्रिया सचदेव से पूछा, 'हम इसे सीलबंद लिफाफे में कब तक रखें? कोर्ट की प्रक्रिया की भी एक सीमा होती है. मुझे ऐसा कोई जजमेंट दिखाइए जिसमें कहा गया हो कि इसे गोपनीय रखा जा सकता है.' इसके जवाब में प्रिया ने कहा कि वो कोई जानकारी छुपाना नहीं चाहतीं, लेकिन करिश्मा कपूर से एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) पर हस्ताक्षर की मांग कर रही हैं, जिससे जानकारी सार्वजनिक न हो.
संपत्ति के खुलासे से पहले साइन हो NDA
प्रिया ने कोर्ट में दायर आवेदन में मांग की है कि दिवंगत संजय कपूर की चल और अचल संपत्ति का विवरण सार्वजनिक न किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि करिश्मा कपूर, उनके बच्चे और सास रानी कपूर इस बात के लिए NDA साइन करें ताकि उनकी साइबर सुरक्षा और निजता बनी रहे. उन्होंने कहा, 'मैं करिश्मा के बच्चों के सामने संपत्ति का खुलासा करने से पीछे नहीं हट रही, लेकिन NDA ज़रूरी है. मीडिया में हर चीज लीक हो रही है. कोर्ट के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही हैं. आम जनता को बैंक डिटेल क्यों मिलनी चाहिए?'
करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से NDA का विरोध
करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से पेश हुए वकील ने प्रिया की इस मांग का विरोध किया है. उनका तर्क है कि यदि NDA पर साइन किया गया, तो वसीयत से जुड़े सवाल उठाना मुश्किल हो जाएगा और न्याय प्रक्रिया बाधित होगी. वहीं करिश्मा के वकील ने कोर्ट में एक बड़ा दावा किया है कि संजय कपूर की वसीयत में जिन बैंक खातों और रकम का जिक्र किया गया था, वो पैसा अब खातों में मौजूद नहीं है.
'फिर मुकदमे की सुनवाई कैसे होगी?'
जस्टिस सिंह ने पूछा, 'अगर सब कुछ सीलबंद लिफाफे में होगा, तो मुकदमे की लिखित बहस और जवाब कैसे दाखिल होंगे? अदालत में सभी पक्ष अपना पक्ष कैसे रखेंगे?' अदालत ने सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया.
संपत्ति में पांचवें हिस्से की मांग
आपको बता दें कि करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने अपनी मां के जरिए कोर्ट में याचिका दायर कर अपने दिवंगत पिता की संपत्ति में पांचवें हिस्से की मांग की है. वहीं, बेटे कियान राज कपूर की ओर से भी करिश्मा लीगल गार्जियन के तौर पर पेश हुईं. बच्चों ने 21 मार्च को संजय कपूर द्वारा तैयार की गई वसीयत को भी चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि उनकी व्यक्तिगत संपत्ति प्रिया सचदेव के नाम कर दी गई है.
‘मैं कानूनी पत्नी हूं’
प्रिया सचदेव ने कोर्ट में कहा कि ये याचिका विचारणीय नहीं है. उन्होंने टिप्पणी की, 'मैं उनकी कानूनी पत्नी हूं. जब संजय कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में तलाक के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी, तब ये प्यार और स्नेह के दावे कहां थे? आपके पति आपको कई साल पहले छोड़ चुके थे.'
ये भी पढ़ें: 'सबसे बड़े दुश्मन को भी ये न हो', अपनी इस बीमारी को लेकर छलका Salman Khan का दर्द