'सबसे बड़े दुश्मन को भी ये न हो', अपनी इस बीमारी को लेकर छलका Salman Khan का दर्द

Salman Khan Revealed His Disorder: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने नर्व डिसोर्डर पर खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने काफी कुछ बताया.

Salman Khan Revealed His Disorder: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने नर्व डिसोर्डर पर खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने काफी कुछ बताया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan expresses his pain over his nerve disorder pain with kajol and twinkle show

Salman Khan Revealed His Disorder

Salman Khan Revealed His Disorder: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जहां अपनी शानदार फिटनेस और दमदार बॉडी के लिए मशहूर हैं, वहीं वो एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से भी जूझ चुके हैं. जी हां, हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में सलमान ने इस दर्दनाक बीमारी से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान

दरअसल, काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के प्रीमियर एपिसोड में सलमान अपने दोस्त और एक्टर आमिर खान के साथ पहुंचे थे. वहीं बातचीत के दौरान सलमान ने अपने स्वास्थ्य, करियर और जीवन से जुड़ी कई बातें खुलकर साझा कीं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी है, जिसे 'आत्मघाती दर्द' (suicide disease) भी कहा जाता है.

हर 4-5 मिनट में उठता था असहनीय दर्द

सलमान ने बताया कि ये दर्द इतना असहनीय होता था कि वो रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने में भी असमर्थ हो जाते थे. उन्होंने कहा, 'जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ, तो वो दर्द ऐसा था कि आप नहीं चाहेंगे कि आपके सबसे बड़े दुश्मन को भी ये हो. मैं करीब साढ़े सात साल तक इससे जूझता रहा. हर 4-5 मिनट में अचानक तेज दर्द होता था.'

नाश्ता करने में लगता था डेढ़ घंटा

सलमान ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनके लिए खाना खाना भी एक संघर्ष बन गया था. उन्होंने कहा, 'एक ऑमलेट खाने में मुझे करीब डेढ़ घंटा लग जाता था. चबाने में इतनी तकलीफ होती थी कि खुद को मजबूर करना पड़ता था, कभी-कभी खुद को चोट देकर ज्यादा दर्द सहना पड़ता था ताकि खाना खत्म कर सकूं.'

शुरुआत में सलमान को लगा कि ये दर्द दांतों की किसी समस्या की वजह से है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दर्द निवारक दवाओं की 750 मिलीग्राम तक की खुराक लेनी शुरू कर दी थी, लेकिन राहत नहीं मिली.

'पार्टनर' के सेट पर शुरू हुआ था दर्द

सलमान ने 2007 में आई अपनी फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना को याद करते हुए बताया, 'सेट पर लारा दत्ता ने मेरे चेहरे से बाल हटाया और अचानक मुझे तेज दर्द हुआ. तभी मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है.' सलमान ने आगे कहा कि ये बीमारी इतनी गंभीर और दर्दनाक है कि इसे ‘सुसाइडल डिज़ीज़’ कहा जाता है, क्योंकि इससे पीड़ित व्यक्ति कई बार असहनीय दर्द के कारण आत्महत्या तक के बारे में सोचने लगता है.

फिटनेस के पीछे छुपा दर्द

सलमान खान ने ये भी बताया कि लोगों को उनकी फिटनेस और पर्सनैलिटी तो दिखाई देती है, लेकिन इसके पीछे जो दर्द और संघर्ष छुपा है, वो बहुत कम ही लोग जानते हैं.

ये भी पढ़ें: समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान पर दर्ज किया केस, जानिए क्या है पूरा मामला?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Too Much With Kajol and Twinkle Salman Khan Salman Khan Revealed His Disorder
Advertisment