शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण को हाईकोर्ट से मिली राहत, डिफेक्टिव कार की मार्केटिंग से जुड़ा है मामला

Shahrukh Khan-Deepika Padukone: शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ डिफेक्टिव कार की मार्केटिंग को लेकर FIR दर्ज की गई थी. अब दोनों को राहत मिल गई है.

Shahrukh Khan-Deepika Padukone: शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ डिफेक्टिव कार की मार्केटिंग को लेकर FIR दर्ज की गई थी. अब दोनों को राहत मिल गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahrukh-Deepika

Shahrukh-Deepika Photograph: (Social Media)

Shahrukh Khan-Deepika Padukone: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ  50 साल के एक शख्स ने राजस्थान के भरपतपुर में एफआईआर दर्ज करवाई थी.  जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajatshan High Court) ने रोक बरकरार रखी है. जस्टिस सुदेश बंसल की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की सहमति से मामले को मीडिएशन सेंटर भेजा है. साथ ही कोर्ट ने कार कंपनी और शिकायतकर्ता को अपना विवाद आपसी सहमति से सुलझाने को कहा है.  वहीं, इस मामले पर अब 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी. 

Advertisment

किस मामले में दर्ज की गई FIR? 

दरअसल 50 साल के वकील कीर्ति सिंह ने साल 2022 में 23 लाख रुपये से ज्यादा की हुंडई अल्काजार एसयूवी कार खरीदी थी. लेकिन कार खरीदने के कुछ ही महीनों बाद ही उसमें टेक्निकल इश्यू आने लगे. इस समस्या को लेकर कीर्ति सिंह ने कई बार कंपनी में शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं निकाला. जब कंपनी ने उन्हें न कार बदलने और न ही  कार की कीमत वापस करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने परेशान होकर हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के टॉप अधिकारियों, मैनेजिंग डायरेक्टर एंसो किम, सीओओ तरुण गर्ग, और मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नितिन शर्मा और निदेशक प्रियंका शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. 

शाहरुख-दीपिका का कैसे आया नाम?

इसके इलावा कीर्ति सिंह नेशाहरुख खान और दीपिका पर भी आरोप लगाए. दरअसल,  शाहरुख और दीपिका ने इस कार की ब्रांडिंग की, ऐसे में कीर्ति सिंह ने दोनों को प्रचार के लिए जिम्मेदार ठहराया. कीर्ति के आरोप में कहा गया कि दोनों अभिनेताओंके कैंपेन ने खरीदारों को एक दोषपूर्ण उत्पाद पर भरोसा करने के लिए गुमराह किया है. हालांकि दोनों को कोर्ट से राहत मिल गई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. बता दें इस फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना (Suhana Khan) भी नजर आने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें- करोड़ों के मालिक हैं अनन्या पांडे के पिता, फिल्मों के अलावा जाने कहां-कहां से करते हैं कमाई?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Deepika Padukone shahrukh khan
Advertisment