Jolly LLB 3 BO Collection: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ने पहले ही दिन कमाए करोड़ों, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jolly LLB3

Jolly LLB3 Photograph: (Jolly LLB3 Poster)

Jolly LLB 3 Box Office Day 1 Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की मचअवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. रिलीज से पहले ये फिल्म विवादों में भी फंस गई थी. इलाहाबाद कोर्ट में 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ पेटीशन फाइल की गई थी और मेकर्स पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी फिल्म में लीगल प्रोफेशन का अपमान किया है. हालांकि बाद में फिल्म को कोर्ट से राहत मिल गई थी और अब फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. पहले ही दिन  'जॉली एलएलबी 3'  ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. चलिए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

Advertisment

जॉली एलएलबी 3 ओपनिंग डे कलेक्शन

जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छी कमाई कर डाली थी. फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब  3.23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन (Jolly LLB 3 Box Office Collection) किया. लेकिन ये फिल्म अपनी पिछली फ्रेंचाइजी ‘जॉली एलएलबी 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ी पाई है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. तब इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ की कमाई की थी. भले ही ये फिल्म अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड ना तोड़ पाई हो, लेकिन इससे कई अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 

इन फिल्मों का रिकॉर्ड किया ब्रेक

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की  'जॉली एलएलबी 3' साल 2025 की बेस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. पहले ही दिन इस फिल्म ने 11 फिल्मों को पीछे कर दिया है. जिसमें  अजय देवगन (Ajay Devgn) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल है.सितारे जमीन पर ने पहले दिन 10.70 करोड़ कमाए थे तो वहीं, राजकुमार राव की फिल्म  मालिक ने 3.50 करोड़ और अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, इस लिस्ट में द बंगाल फाइल्स, धड़क 2, मेट्रो इन दिनों, भूल चूक माफ, ग्राउंड जीरो, केसरी चैप्टर 2  और द डिप्लोमेट भी शामिल है. सभी फिल्मों ने जॉली एलएलबी 3 से पहले दिन कम कमाई की.

ये भी पढ़ें- क्या सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच आ रहा धर्म? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

ये भी पढ़ें- Oscars 2026: जान्हवी-इशान की फिल्म ‘होमबाउंड’ की ऑस्कर में एंट्री, कान्स में मिला था 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay kumar latest entertainment news Film Jolly LLB 3 Arshad Warsi Jolly LLB 3 latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़
Advertisment