/newsnation/media/media_files/2025/09/10/jolly-llb-3-2025-09-10-14-00-30.jpg)
Jolly LLB 3 Photograph: (Youtube)
Jolly LLB 3 Trailer Release: दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मचअवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. जब से मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया गया था, तब से ही इसे लेकर बज बना हुआ था. वहीं, ये फिल्म विवादों में भी फंस गई थी. इलाहाबाद कोर्ट में 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ पेटीशन फाइल की गई थी और मेकर्स पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी फिल्म में लीगल प्रोफेशन का अपमान किया है. हालांकि अब फिल्म को कोर्ट से हरी झंडी दे दी गई है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत, किसान और पुलिस के बीच की मुठभेड़ से होती है. जहां एक किसान की जमीन को जबरदस्ती कैसे हड़पा जाता है, ये मुद्दा दिखाया गया है. इसके बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की एंट्री होती है, दोनों का ही नाम फिल्म में जॉली है. लेकिन दोनों के काम करने का तरीके बेहद अलग हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ एक केस के लिए लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे.
ट्रेलर के रिलीज पर दर्शकों का रिव्यू
अक्षय कुमार की ये फिल्म में ना सिर्फ कॉमेडी का तड़का है बल्कि साथ ही सामाजिक मुद्दों को आसानी से ऑडियंस के सामने पेश किया गया है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और लोग इसे खूब प्यार दे रहे हैं. फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें अक्षय और अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) जज के रोल में नजर आएंगे. वहीं, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), अमृता राव (Amrita Rao) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नेपाल के ये सितारें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहे धमाल, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड