'15 साल से ये कहां थे, मैं विधवा हूं', प्रिया ने कोर्ट में करिश्मा को लेकर उठाए सवाल, गहराया संजय कपूर का प्रापर्टी विवाद

Sunjay Kapur Property Dispute: करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय की संपत्ति में हिस्से की मांग की है. जिसके बाद प्रिया सचदेव ने कोर्ट में करिश्मा को लेकर सवाल उठाए हैं.

Sunjay Kapur Property Dispute: करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय की संपत्ति में हिस्से की मांग की है. जिसके बाद प्रिया सचदेव ने कोर्ट में करिश्मा को लेकर सवाल उठाए हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Karisma-Priya-Sunjay

Karisma-Priya-Sunjay Photograph: (Social Media)

Sunjay Kapur Property Dispute: करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स पति और दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद से उनकी 30 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. संजय की मां के बाद अब करिश्मा के बच्चे भी सौतेली मां प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) के खिलाफ कोर्ट पहुंचे. जिसमें प्रिया पर दिवंगत पिता संजय कपूर की वसीयत में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. वहीं, कोर्ट ने प्रिया को पूरी संपत्ति का ब्योरा देने को कहा है. इस बीच प्रिया ने कोर्ट में करिश्मा को लेकर सवाल उठाए हैं. 

Advertisment

सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

दरअसल, करिश्मा के बच्चों ने पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और प्रिया सचदेव पर कई आरोप लगाए. ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रिया को समन जारी किया. अब सुनवाई के दौरान प्रिया के वकील ने करिश्मा कपूर का जिक्र करते हुए कहा गया- 'संजय कपूर से अलग होने के बाद वह (करिश्मा) पिछले 15 साल से कहीं दिखाई नहीं दीं. ऐसा नहीं है कि ये लोग सड़क पर आ गए हैं. मैं एक विधवा हूं, जिसका छह साल का बच्चा है.' वकील की ओर से ये भी कहा गया कि मुकदमा दायर होने से 5 दिन पहले ही 1900 करोड़ रुपये की प्रापर्टी को बच्चों के नाम कर दिया गया था.'

अदालत ने दिए ये निर्देश

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को उनकी सभी चल और अचल संपत्तियों की पूरी सूची जमा करने का निर्देश दिया. अदालत ने निर्देश दिया कि दो सप्ताह के भीतर लिखित बयान दाखिल किए जाएं, जिसके बाद एक सप्ताह के भीतर उसका जवाब दिया जाए. इसके अलावा संजय की मां रानी कपूर ने भी वसीयत की वैधता पर सवाल उठाया. रानी के वकील ने कहा- 'यह कुछ अविश्वसनीय रूप से गलत है. 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति मेरी होनी चाहिए थी. मैं 80 साल की हूं.' वहीं, अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय की प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, सौतेली मां प्रिया पर लगाया फ्रॉड का आरोप

ये भी पढ़ें- नेपाल के ये सितारें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहे धमाल, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

Karisma Kapoor Sunjay kapur priya sachdev priya sachdev sunjay kapur Sunjay Kapur News sunjay kapur property
Advertisment