New Year 2026: अजय देवगन ने लिया न्यू ईयर रेजोल्यूशन, नए साल में अपनी इन आदतों को छोड़ देंगे एक्टर

Ajay Devgn New Year Resolution: नए साल के लिए लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. ऐसे में अक्षय देवगन ने भी अपनी कुछ आदतों को छोड़ने का संकल्प लिया है.

Ajay Devgn New Year Resolution: नए साल के लिए लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. ऐसे में अक्षय देवगन ने भी अपनी कुछ आदतों को छोड़ने का संकल्प लिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ajay Devgn

Ajay Devgn Photograph: (Ajay Devgn (Instagram))

Ajay Devgn New Year Resolution: 2026 शुरू होने वाला है. ऐसे में हर कोई नए साल का जश्न अपने-अपने तरीके से बनाते हैं. कोई पार्टी करता है और वेकेशन पर निकल जाता है तो कोई घर में रहकर परिवार के साथ समय बिताता है. इसी के साथ नए साल पर के लिए लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय देवगन ने भी नए साल पर अपनी पुरानी आदतों को छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि वो साल 2026 में वो अपनी कौन सी 5 आदतें छोड़ देंगे. चलिए जानते हैं-

Advertisment

अजय ने वध 2 की एक्टिविटी में लिया हिस्सा

दरअसल, साल 2026 में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध 2 (Vadh 2) रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने लोगों के बीच वध 2 बज बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर एक एक्टिविटी प्लान की है. इस ट्रेंड में सिलेब्स अपनी उन आदतों के बारे में बात कर रहे हैं जो वो साल 2026 में छोड़ देंगे. इसी ट्रेंड को अजय देवगन ने भी फॉलो किया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर 2026 में छोड़ने वाली आदतों को टिक किया. इनमें से  जो पहली आदत अजय देवगन सल 2026 में छोड़ देगे वो है, 'अपने दिमाग में परफेक्ट रिप्लाई लिखना और उसे कभी नहीं भेजना.'

ये भी पढ़ें- New Year 2026: यश की 'Toxic' से महेश बाबू की 'Varanasi' तक, अगले साल पैन इंडिया फिल्मों से छाएंगे साउथ स्टार्स

Ajay Devgn
Ajay Devgn Post Photograph: (Ajay Devgn (Instagram))

इन आदतों को भी छोड़ देंगे अजय

अजय साल 2026 में अपनी दूसरी आदत जो छोड़ेंदे वो ये है कि वो 'बस एक और एपिसोड करते-करते सूरज उगने तक सीरीज देखना'. उन्होंने पोस्ट में तीसरा बॉक्स वो टिक किया जिसमें लिखा था- 'मैं बाद में कॉल करता हूं का मैसेज करना और फिर कॉल न करना'. चौथी आदत जो अजय छोड़ेंगे वो है- 'कोई चीज जो मजेदार न लगी हो उसपर हाहा रिएक्ट करना.' 5वीं आदता कि- 'ये कहना कि जल्दी मिलते हैं, बिना उस इरादे के.' वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय इस समय दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की गई थी और ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- New Year Eve Films: 'ये जवानी है दीवानी' से 'हैप्पी न्यू ईयर तक', इन फिल्मों में मनाया गया न्यू ईयर ईव का जश्न, OTT पर यहां देखें

Ajay Devgn new year resolution New Year 2026
Advertisment