/newsnation/media/media_files/2025/12/22/toxic-raja-saab-2025-12-22-17-00-37.jpg)
Toxic/Raja Saab Photograph: (KVN Productions/People Media Factory)
South Stars Pan Indian Films in 2026: साल 2025 अपने अंत पर है और इस साल कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया. वहीं, पैन इंडिया फिल्में भी पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. इस साल ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर: 1 ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसी तरह 2026 (New Year 2026) में भी कई साउथ स्टार्स पैन इंडिया फिल्में लेकर आ रहे हैं. जो सिनेमाधरों में तहलका मचा देंगी. इनमें यश, प्रभास से लेकर महेश बाबू का नाम शामिल है. तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन से साउथ एक्टर्स कौन सी फिल्में लेकर आने वाले हैं.
प्रभास 'द राजासाब' (The Raja Saab)
साल 2026 की शुरुआत में बाहूबली साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) फिल्म द राजासाब मच लेकर आने वाले बैं. इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल और संजय दत्त भी नजर आएंगे. ये सिनेमाघरों में 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
थलापति विजय 'जन नायगन' (Jana Nayagan)
प्रभास को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में थलापति विजय (Vijay Thalapathy) की पैन इंडिया फिल्म जन नायगन भी आ रही है. ये फिल्म भी 9 जनवरी 2026 को ही रिलीज होगी. इस फिल्म में थलापति विजय के अलावा पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम रोल में नजर आएंगे.
प्रभास 'स्पिरिट' (Spirit)
द राजासाब के बाद 2026 में ही प्रभास (Prabhas) की एक और पैन इंडिया फिल्म रिलीज होगी. दरअसल संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्पिरिट' भी 2026 के सेकंड हाफ में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में 'ट्रेन टू बुसान' और 'इटर्नल्स' में काम कर चुके कोरियाई-अमेरिकी एक्टर डॉन ली भी नजर आ सकते हैं. वहीं, तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में दिखेंगी.
रजनीकांत 'जेलर 2' (Jailer 2)
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की पैन इंडिया फिल्म 'जेलर' साल 2023 में रिलीज हुई थी और लोगों को काफी पसंद आई थी. वहीं, अब इसका सीक्वल 'जेलर 2' 2026 रिलीज होगा. विद्या बालन भी इस फिल्म की कास्ट में नजर आएंगी. उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी. फिलहाल डेट सामने नहीं आई है.
यश 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' (Toxic)
KGF स्टार यश (Yash) की टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स भी साल 2026 में रिलीज होगी. इमसें यश के अलावा नयनतारा. टोविनो थॉमस, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी अहम रोल में दिखेंगे. ये फिल्म रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ 19 मार्च को रिलीज होगी.
नानी 'द पैराडाइज' (The Paradise)
एक्टर नानी (Nani) की पैन इंडिया फिल्म 'द पैराडाइज' भी अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में सोनाली कुलकरअणी और राघव जुयाल भी अहम रोल में दिखेंगे. ये फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
रामचरण (Peddi)
पैन इंडिया स्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म पेड्डी भी 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म को दर्शक 27 मार्च से सिनेमाघरों में देख सकेंगे. इस फिल्म में राम चरण के अलावा शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा, जगपति बाबू और विजय चंद्रशेखर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: दीपिका की बेटी से लेकर शाहरुख खान के मेट गाला लुक तक, इस साल इंटरनेट पर छाई ये तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us