/newsnation/media/media_files/2025/12/31/new-year-eve-2025-12-31-09-59-46.jpg)
New Year Eve Films Photograph: (Dharma Productions- Red Chillies Entertainment)
New Year Eve Films: दुनियाभर में नए साल 2026 का जश्न मनाया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने अंदाज से इस समय को एंजॉय करता है. कोई पार्टी करते हैं, तो कोई परिवार के संग घूमने निकलते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें घर में फिल्म देखकर इस समय को एंजॉय करना होता है. आप भी अगर उन लोगों में से हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड की उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें न्यू ईयर का जश्न मनाया गया है. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में हैं और आप इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
हैप्पी न्यू ईय (Happy New Year)
इस लिस्ट में सबसे पहला साल 2014 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ है. ये फिल्म न्यू ईयर इव के समय के ही इर्द-गिर्द बनाई गई है. फिल्म में दुबई के अटलांटिस होटल में न्यू ईयर इव यानि 31 दिसंबर पर एक हाई-प्रोफाइल हीरे की चोरी की प्लानिंग की जाती है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन जैसे और भी कई एक्टर्स शामिल हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी पर नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
साल 2013 में आई दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में नए साल को खास तरीके से मनाते दिखाया गया है. फिल्म में न्यू ईयर इव पर एक्टर अपने प्यार का इजहार करता है. ये सीन फिल्म के अंत में हैं और काफी रोमांटिक भी है. इस फिल्म को आप घर बैठे प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अंजाना अंजानी (Anjaana Anjaani)
साल 2010 में आई रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में भी न्यू ईयर ईव दिखाया गया है. इस फिल्म में ये सीन काफी अहम रोल निभाता है, और दोनों ही किरदारों की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट लेकर आता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर खरीदकर देख सकते हैं.
दोस्ताना (Dostana)
साल 2008 में आई प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन की फिल्म ‘दोस्ताना’ में भी नए साल का जश्न मनाते दिखाया गया है. जिसमें सभी कलाकार अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को खोलते हुए दिखते हैं.
ये भी पढ़ें- New Year 2026: यश की 'Toxic' से महेश बाबू की 'Varanasi' तक, अगले साल पैन इंडिया फिल्मों से छाएंगे साउथ स्टार्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us