'Son Of Sardaar 2' या 'Dhadak 2, बॉक्स ऑफिर पर किसने मारी बाजी? जानें पहले दिन का कलेक्शन

Son Of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office Collection: 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. चलिए जानते हैं, इनके पहले दिन का कलेक्शन.

Son Of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office Collection: 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. चलिए जानते हैं, इनके पहले दिन का कलेक्शन.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Son of Sardaar 2-Dhadak 2

Son of Sardaar 2-Dhadak 2 Photograph: (Social Media)

Son Of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office Collection: 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. जिनमें से पहले है अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardaar 2) और दूसरी सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की ‘धड़क 2’. एक  एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है  तो दूसरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. ऐसे में जानते हैं, इन दोनों फिल्मों में से लोगों के दिलों में किसने जगह बनाई और दोनों का  ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहा.

Advertisment

‘धड़क 2’ का पहले दिन का कलेक्शन

‘धड़क 2’ (Dhadak 2 ) साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क का स्प्रिचुअल सीक्वल है. ये फिल्म तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल की रीमेक है. ट्रेलर देखने के बाद लोग जितने ज्यादा एक्साइटेड थे, फिल्म रिलीज के बाद उतना बज नहीं देखने को मिला. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.  'धड़क 2' को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी, साद बिलग्रामी, ज़ाकिर हुसैन, सौरभ सचदेव और विपिन शर्मा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

सन ऑफ सरदार 2 निकली आगे

सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) अजय की फिल्म का ही सीक्वल है. पहले पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर ये धमाल मचा देगी. लेकिन पहले दिन इसकी स्पिड स्लो रही.  सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 ने रिलीज के पहले दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया. सन ऑफ सरदार 2 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई हो, लेकिन इसने धड़क 2 को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, इसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, शरद सक्सेना जैसे कई जाने-माने कलाकार नजर आए हैं. 

ये भी पढ़ें-  33 साल बाद मिला नेशनल अवार्ड तो खुशी से गदगद हुए शाहरुख खान, इस शख्स को दिया क्रेडिट

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान संग सुपरहिट फिल्म करके भी नहीं मिली पहचान, फिर सलमान के शो ने बदली इस एक्ट्रेस की जिंदगी

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dhadak 2 latest news in Hindi Son of Sardaar 2 मनोरंजन न्यूज़ Dhadak 2 box office collection Son Of Sardaar 2 box office collection
      
Advertisment