/newsnation/media/media_files/2025/08/02/shahrukh-khan-2-2025-08-02-08-55-11.jpg)
Shahrukh Khan Photograph: (Instagram @iamsrk)
Shahrukh Khan on Winning 71st National Film Awards: 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है. इस बार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी समेत कई कलाकारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. किंग खान को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. करीब 33 साल के करियर में उनका ये पहला उवॉर्ड है, जिसे जितकर किंग खान की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सभी का शुक्रिया किया.
शाहरुख ने इस शख्स को दिया क्रेडिट
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर बेहद खुश हुए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी टीम और खासकर जवान के डायरेक्टर एटली (Atlee) का धन्यवाद किया. शाहरुख खान ने कहा- 'मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर साल 2023 के लिए, शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म 'जवान' में यह मौका दिया.'
भारत सरकार के लिए कही ये बात
शाहरुख ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन नें भारत सरकार का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा, 'मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद. इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं. आज सभी को आधा हग.' बता दें, इस दौरान शाहरुख का हाथ में फ्रैक्चर लगा हुआ था, उन्होंने हाथ में पट्टी बांध रखी थी. ये देखकर उनके फैंस घबरा गए और कमेंट सेक्शन में उनकी सेहत के लिए दुआ मांगने लगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख फिल्म किंग में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान संग सुपरहिट फिल्म करके भी नहीं मिली पहचान, फिर सलमान के शो ने बदली इस एक्ट्रेस की जिंदगी