TV Actress: मनोरजंन जगत मे कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो टॉप एक्ट्रेस बनने का सपना देखती हैं. लेकिन कई बार बड़े स्टार्स संग काम करने के बाद भी इन्हें वो पहचान नहीं मिल पाती. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत तो टीवी से कि थी लेकिन फिर इन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा. इस एक्ट्रेस को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संग सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम में भी देखा गया था. लेकिन इसके बावजूद भी हसीना वो मुकाम हासिल नहीं कर पाई. फिर सलमान खान के शो ने इस हसीना की जिंदगी बदल दी, ना सिर्फ करियर में बल्कि पर्शनल लाइफ में भी उन्हें उनका हमसफर मिला.
कौन है ये टीवी एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी , जो 2 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन (Yuvika Chaudhary Birthday) मना रही हैं. टीवी में तो युविका को सफलता मिली है. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. युविका ने टीवी शो 'अस्तित्व-एक प्रेम कहानी', 'दफा 420', 'कुमकुम भाग्य', 'लाल इश्क' में काम किया. वहीं, 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'ओम शांति ओम''तो बात पक्की', 'याराना', 'अफरा-तफरी', 'समर 2007' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 9' से मिली.
बिग बॉस के घर में मिला हमसफर
युविका की किस्मत तब बदली जब वो बिग बॉस के नौवें सीजन (Bigg Boss 9) में नजर आई थी. यहां वोएक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) से मिली थी, शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. शो में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था और ये सीजन प्रिंस ने जीता था. शो से निकलने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी है. वहीं, युविका के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो फिलहाल ब्रेक पर है और फैमिली पर फोकस कर रही है. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर व्लॉग बनाती हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं रात को गर्व से सोने जाती थी', रणबीर कपूर के भाई से रिश्ता टूटने का तारा सुतारिया को नहीं है पछतावा