'मैं रात को गर्व से सोने जाती थी', रणबीर कपूर के भाई से रिश्ता टूटने का तारा सुतारिया को नहीं है पछतावा

Tara Sutaria on Past Relationship: तारा सुतारिया रणबीर कपूर के भाई आदर जैन को डेट कर चुकी हैं. अब हाल ही में हसीना ने आदर संग अपना रिश्ता टूटने पर बात की.

Tara Sutaria on Past Relationship: तारा सुतारिया रणबीर कपूर के भाई आदर जैन को डेट कर चुकी हैं. अब हाल ही में हसीना ने आदर संग अपना रिश्ता टूटने पर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tara Sutaria (4)

Tara Sutaria Photograph: (Youtube- @ranveerallahbadia)

Tara Sutaria on Past Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन  दिनों अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस का नाम पिछले काफी समय से स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) संग जोड़ा जा रहा है. दोनों को पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए भी देखा जा चुका है. लेकिन वीर से पहले तारा रणबीर कपूर के भाई आदर जैन (Aadar Jain) को डेट कर चुकी हैं. अब हाल ही में हसीना ने आदर संग अपना रिश्ता टूटने पर बात की. 

Advertisment

'मैं रात को गर्व से सोने जाती थी'- तारा

तारा सुतारिया ने करीब चार साल तक कपूर खानदान के  लाडले आदर जैन को डेट किया था. लेकिन शादी से पहले उनका रिश्ता टूट गया था. फिर आदर ने तारा की दोस्त से शादी कर ली. वहीं, हाल ही में  रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत के दौरान तारा ने बिना नाम लिए अपने एक्स रिलेशनशिप्स पर बात की. तारा ने इस दौरान कहा- 'मुझे लगता है मैं खुद को जान रही थी. जैसे हम सभी अपने 20s में होते हैं, काफी कुछ एक्सपलोर करते हो. मैं पूरी तरह से नहीं कह सकती कि वो मेरी गलती थे. 20s के वक्त मेरी जिंदगी में जो भी हुआ उस पर मुझे गर्व है. मैं रात को सम्मान और गर्व के साथ सोने जाती थी. क्योंकि मुझे पता है मैं किस चीज के लिए खड़ी रही थी. मैंने पहले अपनी पर्सनल लाइफ को तवज्जो दी, फिर प्रोफेशन को.'

वीर पहाडिया संग रिश्ता किया कंफर्म?

वहीं, तारा ने इस दौरान  कंफर्म किया कि वो रिलेशन में हैं. लेकिन बॉयफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया. अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं काफी अच्छे स्पेस में हूं जहां मैं बहुत खुश फील कर रही हूं. ये चौदहवीं का चांद वाइब्स है.' बता दें, दोवों के रिलेशनशिप को हवा तब मिली जब तारा के एक फोटो में वीर ने प्यार लुटाया था और एक्ट्रेस ने उन्हें माइन कहा था. इसके बाद  एक फैशन शो के दौरान तारा सुतारिया ने रैंप वॉक करते हुए वीर पहाड़िया को फ्लाइंग किस दिया था. तब से ही दोनों कलाकारों के रिश्ते ने स्पॉटलाइट अपने नाम कर ली. 

ये भी पढ़ें- डायरेक्टर ने बंद कमरे में चूमा, तो जोर-जोर से शोर मचाने लगी ये हसीना, फिर फिल्म मेकर ने ऐसे लिया था बदला

ये भी पढ़ें- 'वंडरफुल ममा', बेहद स्पेशल है कियारा का बर्थडे केक, एक्ट्रेस ने बेटी के साथ ऐसे किया सेलिब्रेट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tara Sutaria Tara Sutaria Aadar jain Breakup Actress Tara Sutaria Veer Pahariya tara sutaria boyfriend मनोरंजन न्यूज
      
Advertisment