/newsnation/media/media_files/2025/06/13/Mx8onBCj5wZkmnl1vR2s.jpg)
Anupam Kher
Anupam Kher Emotional on Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का प्लेन क्रैश (Air India Plane Crash) हो गया था. ये हादसा प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हुआ, जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई. इस घटना से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी हादसे पर दुख जताया है. इस बीच अब अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर बेहद ही इमोशनल नजर आए. उन्होंने बताया कि प्लेन क्रैश होने की खबर ने उन्हें बेचैन कर दिया है. चलिए जानते हैं, एक्टर ने क्या कुछ कहा-
हादसे पर इमोशनल हुए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया. एक्टर ने कहा- 'अहमदाबाद में विमान दुर्घटना सिर्फ एक खबर नहीं है. यह दुख का पहाड़ है जो ना जाने कितने घरों पर टूट पड़ा है. वह विमान सिर्फ एक मशीन नहीं था. यह एक चलती हुई उम्मीद थी जिसमें हमारे अपने बैठे थे. कोई भारत से था, कोई विदेश से था. कोई किसी की मां थी. कोई अपने बेटे के पास लौट रही थी. कोई काम पर जा रहा था. कोई छुट्टी मनाकर घर जा रहा था. लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह यात्रा उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी.'
हादसे के बाद बेचैन हुए अनुपम खेर
अनुपम खेर वीडियो में आगे इमोशनल हो गए और उनकी आंखे नम नजर आईं. एक्टर ने वीडियो में आगे कहा- 'मन बेचैन है, दिल खामोश है और आंखें नम हैं. हम सब उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें शांति प्रदान करें. और जो लोग इस समय दर्द में हैं, उन्हें धैर्य, साहस और सहारा दें. आज न तो भाषा काम की है, न ही तर्क. मैं बस एक बात कहना चाहता हूं. हम आपके साथ हैं. पूरी मानवता आपके साथ है और यह देश हर उस परिवार को सलाम करता है जो प्रभावित हुआ है. ओम शांति, नमन और श्रद्धांजलि.'
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर से कितनी ज्यादा अमीर हो गई उनकी सौतन प्रिया सचदेव? पत्नी के लिए अरबो की संपत्ति छोड़ गए संजय कपूर
ये भी पढ़ें-संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का एहसास? लिखा था ऐसा पोस्ट, निधन से कुछ घंटे पहले भी थे बेहद दुखी