/newsnation/media/media_files/2025/10/15/suhana-agastya-2025-10-15-13-02-00.jpg)
Suhana-Agastya Photograph: (Social Media)
Suhana Khan-Agastya Nanda Dance Video: अभिताब बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान संग काफी समय से अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर खबरें छपने लगी. कई मौकों पर सुहाना-अगस्त्य एक साथ नजर भी आते हैं. अब हाल ही में अगस्त्य अपनी मामी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai), मामा अभिषेक और नाना अमिताभ बच्चन के गाने में थिरकते नजर आए और उनके साथ सुहाना खान भी दिखीं.
एक साथ जमकर थिरके सुहाना-अगस्त्य
दरअसल, सोशल मीडिया पर फैशन इन्फ्लुएंसर साक्षी सिंदवानी ने एक वीडियो शोयर किया था. जिसमें वो डांस करती नजर आ रही थी. हालांकि लोगों की निगाहें उन पर नहीं बल्कि पीछे डांस कर रहे सुहाना खान (Suhana Khan) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) पर जा टिकीं. ये रूमर्ड कपल 'कजरा रे' (Kajra Re) गाने पर पूरी मस्ती में डांस करते दिखे. जो फिल्म ‘बंटी और बबली’ का गाना है और अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया था. वहीं, सुहाना और अगस्त्य के साथ इस दौरान श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) भी नजर आईं और उन्होंने अपने जबरदस्त मूव्स दिखाएं.
सुहाना के हाथ में दिखा गिलास
बता दें, सुहाना और अगस्त्य का ये वीडियो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी का है. जहां सुहाना नीले रंग की साड़ी पहने पहुंची थी. वहीं, अगस्त्य ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. दोनों का डांस वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है, वहीं इस वीडियो में सुहाना हाथ में एक ड्रिंक का ग्लास लिए अगस्त्य के साथ एन्जॉय करती दिखीं. वहीं, दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, वहीं सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- बेटी वेरा की करीना-ऐश्वर्या से हुई तुलना तो परेशना हुए रजत बेदी, हाथ जोड़कर कह डाली ये बात
ये भी पढ़ें- 'महाभारत' फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस