Udit Narayan के बाद, अब ये मशहूर सिंगर किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे, वायरल हुआ Video

Will Smith Troll: बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे थे. ऐसे में एक और जाने माने सेलिब्रिटी इस कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. जानें उनका नाम.

Will Smith Troll: बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे थे. ऐसे में एक और जाने माने सेलिब्रिटी इस कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. जानें उनका नाम.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
zfz

Will Smith Troll: बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक किसिंग कंट्रोवर्सी में फंस गए थे. ऐसे में एक और जाने माने सेलिब्रिटी इस कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. जी हां, आपको बता दें कि ये मशहूर हस्ती कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर और एक्टर विल स्मिथ हैं. 

Advertisment

इनकी वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक तस्वीर में विल स्मिथ परफॉर्मेंस के दौरान अपने साथ गाना गा रही इंडिया मार्टिनेज को किस करते करते हुए नजर आ रहे हैं. अब जैसे ही उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई तो यूजर्स ने विल स्मिथ को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

अवार्ड के दौरान दी परफॉर्मेंस

एक बड़े मीडिया चैनल के मुताबिक, मियामी में प्रीमियो लो नुएस्ट्रो अवार्ड्स हुए. इस दौरान, सिंगर विल स्मिथ ने पॉप सिंगर येसिका मार्टिनेज फर्नांडीज उर्फ इंडिया मार्टिनेज के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. वहीं दोनों ने मिलकर 'फर्स्ट लव' गाना गया, जिसके बाद बाद उन्होंने एक दूसरे को किस करने कि कोशिश की.

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 13: 400 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है Chhaava, एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही Vicky Kaushal की फिल्म

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि इंडिया मार्टिनेज गाना गा रही हैं. तभी वो विल स्मिथ के गले में हाथ डालते हुए उन्हें अपने पास लाने की कोशिश करती हैं. इसके बाद विल स्मिथ उनके लिप्स पर किस करने के लिए आगे की तरफ बढ़ते हैं, लेकिन फिर बाद में वो दोनों पीछे हट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: शादीशुदा होने के बाद भी गोविंदा का इन हसीनाओं के साथ जुड़ा था नाम, देखें लिस्ट

यूजर्स कर जमकर ट्रोल

fh

वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद, यूजर्स ने विल स्मिथ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जी हां, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये पूरी तरह से शर्मनाक है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बहुत अजीब लग रहा है.’ इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- 'गलत, भले ही ये मनोरंजक हो.’

ये भी पढ़ें: Yami Gautam को कैसे मिली थी पहली फिल्म 'Vicky Donar'? एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

latest news in Hindi Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Will Smith Controversy मनोरंजन की खबरें Will Smith
Advertisment