/newsnation/media/media_files/2025/02/27/PYdFb8g4aGPAx2kNMI3T.jpg)
Will Smith Troll: बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक किसिंग कंट्रोवर्सी में फंस गए थे. ऐसे में एक और जाने माने सेलिब्रिटी इस कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. जी हां, आपको बता दें कि ये मशहूर हस्ती कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर और एक्टर विल स्मिथ हैं.
इनकी वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक तस्वीर में विल स्मिथ परफॉर्मेंस के दौरान अपने साथ गाना गा रही इंडिया मार्टिनेज को किस करते करते हुए नजर आ रहे हैं. अब जैसे ही उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई तो यूजर्स ने विल स्मिथ को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
अवार्ड के दौरान दी परफॉर्मेंस
एक बड़े मीडिया चैनल के मुताबिक, मियामी में प्रीमियो लो नुएस्ट्रो अवार्ड्स हुए. इस दौरान, सिंगर विल स्मिथ ने पॉप सिंगर येसिका मार्टिनेज फर्नांडीज उर्फ इंडिया मार्टिनेज के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. वहीं दोनों ने मिलकर 'फर्स्ट लव' गाना गया, जिसके बाद बाद उन्होंने एक दूसरे को किस करने कि कोशिश की.
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि इंडिया मार्टिनेज गाना गा रही हैं. तभी वो विल स्मिथ के गले में हाथ डालते हुए उन्हें अपने पास लाने की कोशिश करती हैं. इसके बाद विल स्मिथ उनके लिप्स पर किस करने के लिए आगे की तरफ बढ़ते हैं, लेकिन फिर बाद में वो दोनों पीछे हट जाते हैं.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा होने के बाद भी गोविंदा का इन हसीनाओं के साथ जुड़ा था नाम, देखें लिस्ट
यूजर्स कर जमकर ट्रोल
वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद, यूजर्स ने विल स्मिथ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जी हां, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये पूरी तरह से शर्मनाक है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बहुत अजीब लग रहा है.’ इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- 'गलत, भले ही ये मनोरंजक हो.’
ये भी पढ़ें: Yami Gautam को कैसे मिली थी पहली फिल्म 'Vicky Donar'? एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील