Chhaava Box Office Collection Day 13: 400 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है Chhaava, एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही Vicky Kaushal की फिल्म

Chhaava Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. आइए डिटेल में जानते हैं फिल्म का 13वें दिन और हर दिन का कलेक्शन.

Chhaava Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. आइए डिटेल में जानते हैं फिल्म का 13वें दिन और हर दिन का कलेक्शन.

author-image
Uma Sharma
New Update
cfbvgfd

Chhaava Box Office Collection Day-13: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. जी हां, फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार कमाई की थी, वहीं फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. 'छावा' कि कमाई को लेकर बात करें तो इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आइए जानते हैं 'छावा' का 13वें दिन का कलेक्शन क्या है. साथ ही इसके बाकी दिन कलेक्शन भी जान लेते हैं. 

Advertisment

फिल्म छावा कर रही खूब कमाई

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं यह दूसरे हफ्ते में भी अच्छी पकड़ बनाने में सफल रही है. जी हां, फिल्म का दूसरा वीकेंड लगभग 84 करोड़ रुपये का रहा. बता दें कि छावा ने दूसरे सोमवार को 18 करोड़ रुपये और मंगलवार को ये संख्या 18.5 करोड़ रुपये तक पहुंची. साथ ही दूसरे बुधवार को यानी आज 13वें दिन 'छावा' ने सैकनिल्क के अनुसार, 21.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Box Office Collection ) किया है.

आने वाला वीकेंड होगा अहम

वहीं सैकनिलक के अनुसार,  छावा ने भारत में 385 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 509.75 करोड़ हो गई है. ऐसे में अगर ये डिजिट ऐसे ही बने रहे तो, आने वाला वीकेंड फिल्म के लिए काफी अहम होगा. अब ऐसे में कुछ भी हो सकता है. फिल्म को लेकर ये कहा जा सकता है कि ये आगे और भी कई रिकार्ड्स को तोड़ सकती है.

जानें फिल्म का हर दिन का Box Office Collection

दिन 1 -31 करोड़ -
दिन 2 -37 करोड़
दिन 3 -48.5 करोड़
दिन 4 -24 करोड़
दिन 5 -25.25 करोड़
दिन 6 -32 करोड़
दिन 7 -21.5 करोड़
पहला हफ्ता 1 -219.25 करोड़
दिन 8  -23.5 करोड़
दिन 9  -44 करोड़
दिन 10 -40 करोड़
दिन 11-18.00 करोड़
दिन 12 -18.5 करोड़
दिन 13 -21.75 करोड़  
कुल 385 करोड़

ये भी पढ़ें: शादीशुदा होने के बाद भी गोविंदा का इन हसीनाओं के साथ जुड़ा था नाम, देखें लिस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Vicky Kaushal latest news in Hindi box office collection chhaava vicky kaushal Chhaava Chhaava Box Office Collection
      
Advertisment