/newsnation/media/media_files/2025/02/27/4KdJYEe9X1Pqgo1AMloH.jpg)
image source social media
Yami Gautam On Vicky Donar: बॉलीवुड की टेलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक यामी गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. यामी का नाम सिनेमा जगत की उन एक्ट्रेसेस में शामिल है, जो अपने दम पर फिल्म को हिट करवाने का जज्बा रखती हैं. ऐसे में क्या आप ये बात जानते हैं कि आखिर उन्हें उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर कैसे मिली थी? इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. आइए आपको बताते हैं.
यामी ने फिल्म जगत में अपने सफर को लेकर बात
दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर को लेकर एक मीडिया हाउस बात की है. उन्होंने बताय कि कैसे "ट्रू सेटिसफेक्शन" हासिल करना मुश्किल है. यामी गौतम में बात करते हुए कहा, 'संतुष्टि, मुझे नहीं लगता कि आपको कभी ऐसा महसूस होगा कि अपने इसे हासिल कर लिया है. अगर आप एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं और जब आप उस तक पहुंचते हैं, तो ऐसा महसूस होता है, 'ओह, मैं यह चाहती थी, लेकिन अब यह ठीक है. शायद 10 साल पहले लक्ष्य कुछ और था.
अब मैं यहां हूं, और लक्ष्य अलग है. मैं शायद अपने लक्ष्य को शब्दों में नहीं बता पाउंगी, क्योंकि मेरी मानसिकता में ऐसा कुछ नहीं है, जो कहता हो कि मैं इस तरह से या इन लोगों के साथ एक फिल्म बनाना चाहती हूं, जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं, तो मेरा नजरिया हमेशा यही होता है कि मुझे पहली बार स्क्रिप्ट ऑफर कर रहा है.'
इस तरह यामी को मिली थी विक्की डोनर?
वहीं इसके आगे यामी ने बात करते हुए बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म विकी डोनर कैसे मिली थी. एक्ट्रेस ने बताय कि उन्हें विक्की डोनर में रोल एक ऑडिशन के जरिये मिला था. यामी ने कहा, 'ऑडिशन जोगी जी, हमारे कास्टिंग डायरेक्टर, ने मुझे एक अन्य फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलाया था. लेकिन किसी कारण की वजह से मैं वो ऑडिशन नहीं दे पाई.
जिसके बाद फिर उन्होंने कहा कि वो फिल्म नहीं चलेगी, लेकिन एक और फिल्म है. मैंने पूछा, ठीक है, जोगी जी, ये फिल्म किस बारे में है? कॉन्सेप्ट क्या है?' तो, उन्होंने कुछ लाइन्स के साथ एक छोटा सा ऑडिशन तैयार किया और मुझसे पूछा, 'क्या आप ये कर सकती हैं?' यामी ने आगे बताया कि, उन्हें मैंने कहा, 'बेशक, मुझे ये करना अच्छा लगेगा.' यामी कहती हैं कि, 'विकी डोनर के बारे में कुछ ऐसा था जिसने मुझे इस फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया था.'