Madhumati Death: कभी होती थी हेलेन से तुलना, एक्ट्रेस की ही तरह चार बच्चों के पिता से की थी शादी

Madhumati Death: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस और डांसर जिनकी कभी हेलेन से तुलना की जाती थी, उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. चलिए जानते हैं, उनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में-

Madhumati Death: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस और डांसर जिनकी कभी हेलेन से तुलना की जाती थी, उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. चलिए जानते हैं, उनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Helen-Madhumati

Helen-Madhumati Photograph: (Social Media)

Madhumati Death: एक तरफ जहां देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा और लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. दूसरी ओर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फेमस शो 'महाभारत' (Mahabharat) में कर्ण का रोल निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और डांसर मधुमती भी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और उन्हें एक अद्भुत कलाकार माना जाता था. इतना ही नहीं उनकी तुलना हेलेन से की जाती थी.

Advertisment

हेलेन से होती थी तुलना 

मधुमती (Madhumati) ने आंखें, टावर हाउस, शिकारी, मुझे जीने दो जैसी फिल्मों में काम किाया है. लेकिन एक्ट्रेस को उनके डांस के लिए जाना जाता था. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था और वो भारतनाट्यम, कथक, मनिपुरी और कथकली के अलावा फिल्मी डांस भी करती थीं. स्कूल के दिनों में ही उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम करने इसलिए शुरू किया क्योंकि उनके पिता ने सिर्फ डांस से जुड़े ऑफर को ही स्वीकार करने के लिए कहा था. एक्टिंग के साथ-साथ वो डांस भी सिखाती थी और उन्होंने महिलाओं का एक डांस ग्रुप भी बनाया. उनके लुक और डांस की वजह से उनकी तिलना हेलेन (Helen) से की जाती थी.

चार बच्चों के पिता से की शादी

मधुमती को एक्टर और निर्देशक मनोहर दीपक (Manohar Deepak) से प्यार हो गया था. दोनों सुनील दत्त के अजंता आर्ट्स से जुड़े थे और साथ में डांस शोज किया करते थे. मनोहर एक्ट्रेस से उम्र में काफी बड़े थे और पहले से शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी से 4 बच्चे भी थे. ऐसे में एक्ट्रेस का परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं था. लेकिन फिर भी मधुमती ने मनोहर दीपक से 19 साल की उम्र में शादी कर ली. हेलेन ने भी जब सलीम खान से शादी की थी तो वो भी 4 बच्चों के पिता थे. वहीं, हेलेन से तुलना पर मधुमती कहती थी कि वो दोनों दोस्त थे लेकिन हेलेन उनसे काफी सीनियर थी.

ये भी पढ़ें- Pankaj Dheer Net Worth: पत्नी और बेटे के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए पंकज धीर? जानें एक्टर की नेटवर्थ

ये भी पढ़ें- गुस्साए बीआर चोपड़ा ने पंकज धीर को निकाल दिया था ऑफिस से बाहर, फिर एक्टर को ऐसे मिला कर्ण का रोल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi actress helen helen Madhumati Death madhumati
Advertisment