मद्रास हाई कोर्ट में पहुंचा धनुष-नयनतारा का विवाद, अदालत ने कॉपीराइट मामले में एक्‍ट्रेस से मांगा जवाब

Nayanthara Dhanush Fight: कुछ वक्त पहले नयनातारा ने एक ओपन लेटर में दावा किया था कि धनुष ने उन्हें अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यमेंट्री में फिल्म नानुम राउडी धान के विजुअल्स के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी. इसी बीच अब हाल ही में धनुष नयनतारा के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-27T152038.528

मद्रास हाई कोर्ट में पहुंचा धनुष-नयनतारा का विवाद

Nayanthara Dhanush Fight: साउथ के दो दिग्गज स्टार्स के बीच छिड़ जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक्टर धनुष और लेडी सुपरस्टार नयनतारा के बीच का विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहा है. दोनों एक फिल्म के शूटिंग सीक्वेंस को लेकर झगड़ रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों नयनतारा ने धनुष के खिलाफ एक ओपन लेटर शेयर किया था. इसमें उन्होंने धनुष पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर एक्ट्रेस की डॉक्युमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. धनुष ने नयनतारा से इस डॉक्युमेंट्री में उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'नानुम राउडी धान' की शूटिंग क्लिप को शामिल करने पर 10 करोड़ का कॉपीराइट नोटिस भेज दिया था. इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं और उनके साथ विजय सेतुपति भी हैं.

Advertisment

नयनतारा के खिलाफ कोर्ट पहुंचे धनुष

वहीं नयनतारा के औपन लेटर शेयर करने के बाद धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने भी इसपर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस के सभी दावों को झूठा बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि नयनतारा ने उनसे या बेटे धनुष से संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की. वहीं अब नयनतारा और धनुष के भयंकर जुबानी जंग के बीच अब धनुष की टीम ने मद्रास हाई कोर्ट में एक्‍ट्रेस और उनकी डॉक्‍यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्‍ड द फेयरीटेल' के ख‍िलाफ सिविल केस दर्ज कर दिया है.

लगाया एक्ट्रेस पर ये आरोप

जी हां, 'लाइव लॉ' की रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की फिल्‍म कंपनी ने नयनतारा और उनके फिल्म निर्माता पति विग्नेश श‍िवन के ख‍िलाफ यह केस दर्ज किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नानुम राउडी धान फिल्म के विजुअल्स का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-ड्रामा नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल में किया है. अब इसपर हाई कोर्ट ने भी एक्‍ट्रेस को जवाब देने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अब नयनतारा को अगली हियरिंग पर नोटिस का जवाब देना होगा.

धनुष ने की ये मांग

वहीं धनुष की कंपनी ने मद्रास हाईकोर्ट में एक एप्लीकेशन भी डाली है, जिसमें एक्टर ने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी भी मांगी है. ये वही कंपनी है, जिसके ज़रिए भारत में नेटफ्लिक्स अपने कंटेंट इन्वेस्टमेंट को रिपोर्ट करती है. क्योंकि लॉस गैटोस मुंबई बेस्ड कंपनी है, इसलिए धनुष ने हाई कोर्ट से अपील की कि वो लेटर्स पेटेंट के क्लाउज 12 का इस्तेमाल करें.

ये भी पढे़ं- 'बेटी की इज्जत...', सारा अली खान के लिए बूढ़े आदमी ने दिखाया ऐसा प्यार, वीडियो देख फैंस करने लगे इस तरह की बातें

latest-news madras high court Entertainment News in Hindi मद्रास हाई कोर्ट नयनतारा बियॉन्‍ड द फेयरीटेल नेटफ्लि‍क्‍स नयनतारा की डॉक्‍यूमेंट्री धनुष ने नयनतारा के ख‍िलाफ किया केस Nayanthara Beyond fairytale Netflix Dhanush Sues Nayanthara Vignesh Sivan netflix Dhanush Files Case against Nayanthara
      
Advertisment