/newsnation/media/media_files/2025/09/10/abhishek-aishwarya-2025-09-10-15-11-26.jpg)
Abhishek-Aishwarya Photograph: (Social Media)
Abhishek Bachchan: बच्चन परिवार में एक के बाद एक लोग दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) का दरवाजा खटखटा रहे हैं. एक दिन पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. वहीं, अब एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी छवि और नाम के दुरुपयोग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.
क्यों दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे अभिषेक?
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा साथ ही नाम, फोटो, आवाज और परफॉर्मेंस के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. अभिषेक बच्चन के वकील प्रवीण आनंद ने कहा है कि एक्टर की एआई से वीडियो बनाई गई है, उनके फर्जी साइन और अश्लील सामग्री भी बनाई जा रही है. ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और कहा कि अगर अभिषेक की टीम स्पेसिफिक URL लिंक उपलब्ध कराए तो गूगल को आदेश देकर ऐसे कंटेंट हटवाए जा सकते हैं.
ऐश्वर्या ने भी दायर की याचिका
इससे पहले ऐश्वर्या राय ने भी अदालत से अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. एक्ट्रेस की याचिका में कहा गया है- 'फेक इंटीमेट तस्वीरों का इस्तेमाल कॉपी, मग और अन्य सामान बेचने के लिए किया गया है. वहीं स्क्रीनशॉट्स में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है, ये सभी एआई जेनरेटेड हैं.' एक्ट्रेस के सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी की ओर से कहा गया- 'उनके पक्ष में किसी को भी उनकी छवि, समानता या व्यक्तित्व का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं हो सकता. लोग केवल उनका नाम और उनका चेहरा लगाकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की फोटो का इस तरह हो रहा इस्तेमाल, सुरक्षा की मांग को लेकर एक्ट्रेस ने दाखिल की याचिका