/newsnation/media/media_files/2025/09/09/aishwarya-rai-bachchan-2025-09-09-13-46-01.jpg)
Aishwarya Rai Bachchan Photograph: (Social Media)
Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. लेकिन एक्ट्रेस किसी न किसी वजह के चलते हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. इसी बीच ऐश्वर्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्ट्रेस दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना अनुमति के उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है, जिसमें एआई-जनरेटेड तस्वीरें भी शामिल है.
ऐश्वर्या की इजाजत के बिना क्या हो रहा?
ऐश्वर्या राय ने अदालत से अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. एक्ट्रेस की याचिका में कहा गया है- 'फेक इंटीमेट तस्वीरों का इस्तेमाल कॉपी, मग और अन्य सामान बेचने के लिए किया गया है. वहीं स्क्रीनशॉट्स में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है, ये सभी एआई जेनरेटेड हैं.' एक्ट्रेस के सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी की ओर से कहा गया- 'उनके पक्ष में किसी को भी उनकी छवि, समानता या व्यक्तित्व का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं हो सकता. लोग केवल उनका नाम और उनका चेहरा लगाकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं.'
एक्ट्रेस की मोरफेड तस्वीरों का इस्तेमाल
ऐश्वर्या राय के वकील ने दलील दी है कि कुछ अश्लील प्लेटफार्म पर भी उनकी मोरफेड तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है. उनके नाम, तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके कई प्लेटफार्म पैसा काम कर रहे है. ऐश्वर्या राय का प्रतिनिधित्व एडवोकेट प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने भी किया. वहीं, हाई कोर्ट ने मामले को आगे की कार्यवाही के लिए 7 नवंबर को संयुक्त रजिस्ट्रार के सामने और 15 जनवरी, 2026 को अदालत के सामने सूचीबद्ध किया. ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म पोन्नियन सेल्वन में देखा गया था. इस फिल्म के दो पार्ट थे. पहला 2022 और दूसरा 2023 में आया था.
ये भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: खून से सने जूते की तस्वीर शेयर कर भावुक हुई मनीषा कोइराला, कहा- 'काला दिन है'