'मैं काम करते हुए मरूं', एक्टिंग छोड़ रहे आमिर खान? आखिरी फिल्म को लेकर कही ये बात

Aamir Khan on Last Film: आमिर खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच एक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म को लेकर बात की. वहीं, उन्होंने मरने का भी जिक्र किया.

Aamir Khan on Last Film: आमिर खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच एक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म को लेकर बात की. वहीं, उन्होंने मरने का भी जिक्र किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir khan (4)

Aamir Khan

Aamir Khan on Last Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारें जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में है. ये उनकी हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) का सीक्वल है, जिसमें वो एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाते नजर आएंगे. एक्टर इन दिनों फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' (Mahabharat) को लेकर बात की. एक्टर ने इस दौरान अपनी आखिरी फिल्म का भी जिक्र किया.

Advertisment

महाभारत होगी आमिर की आखिरी फिल्म?

हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा ,'महाभारत मेरा सपना है, इसे बनाना मेरे लिए बहुत बड़ा काम होगा.' इस दौरान जब एक्टर से सवाल किया गया कि अगर वो अपनी आखिरी फिल्म बनाएंगे, तो वो किस पर बेस्ड होगी. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- 'शायद महाभारत ही मेरी आखिरी फिल्म हो. मैं चाहता हूं कि मैं काम करते हुए मरूं, लेकिन अगर ये मेरी आखिरी फिल्म बनती है, तो मुझे कोई अफसोस नहीं होगा.'

महाभारत पर क्या बोले थे आमिर?

बता दें, आमिर खान ने महाभारत को लेकर कहा था कि महाभारत उनका सबसे बड़ा सपना रहा है और इसकी राइटिंग में उन्हें कई साल लग सकते हैं. इस फिल्म को एक्टर प्रोड्यूस करेंगे. साथ ही हो सकता है लोग उन्हें एक्टिंग करते हुए भी देखें. एक्टर ने एक बार कहा था कि अगर वो महाभारत करेंगे तो कृष्ण भगवान का रोल निभाना चाहेंगे. वहीं, एक्टर ने ये भी बताया था कि महाभारत को कई पार्ट्स और डायरेक्टर्स की जरूरत पड़ेगी. ताकि ये समय पर और सही तरीके से बन सके. इसके अलावा आमिर के सितारे जमीन पर की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- 'तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा', किसके ऊपर भड़के पवन सिंह? एक्टर के पोस्ट से मची खलबली

'8-10 साल का बच्चा क्या देख रहा', समय रैना ने लोगों की पेरेंटिंग पर उठाए सवाल, दे डाली ये नसीहत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi aaamir khan news aamir khan acting break मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment