'8-10 साल का बच्चा क्या देख रहा', समय रैना ने लोगों की पेरेंटिंग पर उठाए सवाल, दे डाली ये नसीहत

Samay Raina on Parenting: कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में पेरेंटिंग पर बात की और अपने कंटेंट का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने उन लोगों की पेरेंटिग पर भी सवाल उठाए जिनके बच्चे उनका कंटेंट देखते थे.

Samay Raina on Parenting: कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में पेरेंटिंग पर बात की और अपने कंटेंट का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने उन लोगों की पेरेंटिग पर भी सवाल उठाए जिनके बच्चे उनका कंटेंट देखते थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
samay raina

Samay Raina

Samay Raina on Parenting: इंडियाज गॉट लेटेंट (India Got Latent) में हुए विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कुछ समय पहले समय रैना ने अलग-अलग देशों में अपने शोज किए थे. अब हाल ही में समय ने पेरेंटिंग पर बात की और अपने कंटेंट का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने उन लोगों की पेरेंटिग पर भी सवाल उठाए जिनके बच्चे उनका कंटेंट देखते थे. समय रैने ने ये भी कहा कि इसके लिए वो जिम्मेदार नहीं है और पेरेंट्स को सलाह तक दे डाली.

Advertisment

समय ने पेरेंटिंग पर उठाए सवाल

हाल ही में समय रैना ने फूड फार्मर के साथ बातचीत में  पेरेंटिंग पर बात की. इस दौरान जब उनसे कहा गया की छोटे बच्चे उनसे इंफ्लूएंस होते हैं. ऐसे में समय ने कहा- 'अगर कोई 8-10 साल का बच्चा मुझे देख रहा है तो इसमें मेरी नहीं बल्कि उसके पेरेंट्स की गलती है. क्योंकि, मैं जब इस उम्र का था, तब मेरे माता-पिता मुझे टीवी देखने पर डांट दिया करते थे. मैं उनके डर से टीवी नहीं देखता था और इसी के चलते मैं उन सब चीजों से इंफ्लूएंस नहीं हुआ. मुझे सच में ऐसा लगता है कि मेरे माता-पिता ने अपना काम अच्छे तरीके से किया.'

पेरेंट्स को दे डाली ये नसीहत 

समय रैना ने आगे कहा- 'ये पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों की जिम्मेदारी समझें और उनके लिए जिम्मेदार बनें. अगर मैं लोगों को कुछ करने के लिए इंफ्लूएंस करना चाहता हूं तो मुझे भी इसके प्रति ईमानदार होना होगा.' बता दें, समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर पिछले दिनों जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया गया. शो में अश्लील कमेंट्स किए जाते थे और रणबीर अल्लाहबादिया के एक कमेंट की वजह से समय को अपने शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटाने पड़े थे.

ये भी पढ़ें-कौन है Sharmishtha Panoli? जो विवादित Video को लेकर हुई गिरफ्तार, कंगना रनौत ने की रिहाई की मांग

तलाक के बाद पत्नी ऐश्वर्या के साथ धनुष ने शेयर की तस्वीर, बेटे की वजह से साथ दिखा एक्स कपल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi India Got Latent Show Samay Raina मनोरंजन न्यूज़ Samay Raina Show samay raina controversy
      
Advertisment