'तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा', किसके ऊपर भड़के पवन सिंह? एक्टर के पोस्ट से मची खलबली

Pawan Singh Post: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने किसी का घमंड तोड़ने की बात कही है. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

Pawan Singh Post: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने किसी का घमंड तोड़ने की बात कही है. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bhojpuri pawan singh

Pawan Singh Post: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी बायोपिक (Pawan Singh Biopic) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं और एक्टर के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में पवन सिंह खुद अपना ही किरदार बड़े पर्दे पर निभाते नजर आएंगे. इस बीच एक्टर के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने किसी का घमंड तोड़ने की बात कही है. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा. 

Advertisment

पवन सिंह ने किया ऐसा पोस्ट 

हाल ही में पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम (Pawan Singh New Post) पर अपनी एक तस्वीर शेयर कि, जिसमें वो कार के अंदर से स्वैग पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा. मैं क्या हूं, ये तो तुझे वक्त ही बताएगा.' इस दौरान एक्टर ब्लैक कलर की शर्ट के साथ  चश्मा पहने दिखें. हालांकि जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था फोटो का कैप्शन. भोजपुरी स्टार का ये पोस्ट किसके लिए है, ये तो उन्होंने नहीं बताया. लेकिन हर कोई अब अलग-अलग अनुमान लगा रहा है.

किसके ऊपर भड़के पवन सिंह? 

pawana

पवन सिंह के पोस्ट पर अब यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अक्षरा सिंह के लिए है शायद ये लाइन', वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट लिखा- 'किस-किस को लगता है कि ये लाइन पवन सिंह मोनिका मिश्रा के लिए लिखे हैं.' वहीं एक यूजर ने सवाल किया कि एक्टर को क्या गया. इतना ही नहीं कुछ तो एक्टर की तुलना खेसारी लाल यादव से करने लगे. एक ने लिखा- 'समय ही बताएगा, क्या है. हमका पता है कि खेसारी लाल से आगे नहीं निकल सकते.'

ये भी पढ़ें- '8-10 साल का बच्चा क्या देख रहा', समय रैना ने लोगों की पेरेंटिंग पर उठाए सवाल, दे डाली ये नसीहत

कौन है Sharmishtha Panoli? जो विवादित Video को लेकर हुई गिरफ्तार, कंगना रनौत ने की रिहाई की मांग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi pawan singh latest entertainment news bhojpuri actor pawan singh latest news in Hindi Bhojpuri superstar Pawan Singh मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment