'मुझे अकेला छोड़ दो', पैपराजी को देख आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी ने बनाया मुंह, वीडियो वायरल

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Video: आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें देखकर लग रहा है कि उनका मूड अच्छा नहीं है.

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Video: आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें देखकर लग रहा है कि उनका मूड अच्छा नहीं है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Gauri Spratt

Gauri Spratt Photograph: (Viral Bhayani Instagram)

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. 60 साल की उम्र में एक्टर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया जा चुका है. इस बीच अब गौरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें देखकर लग रहा है कि उनका मूड अच्छा नहीं है. उन्होंने पैपराजी को देखकर मुंह मनाया और खुद को अकेले छोड़ देने के लिए कहा. 

Advertisment

गौरी ने पैप्स को देखकर बनाया मुंह

दरअसल, गौरी स्प्रैट जब वॉक के लिए घर से बाहर निकली तो उन्हें कुछ पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया और उनका पीछा करना शुरू कर दिया. ये देखकर गौरी का मुंह बन गया और वो थोड़ी परेशानी लगी. उन्होंने कहा- 'अरे, मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सिर्फ वॉक के लिए जा रही हूं.' ये बोलते ही गौरी वॉक करते हुए आगे बढ़ने लगी. इस दौरान उन्होंने वाइट टी-शर्ट के साथ कार्गो पहना था और एक क्रॉसबॉडी बैग कैरी किया था. साथ ही उन्होंने कानों में एयर लीड लगाई थी. अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके देखने के बाद कई लोग उन्हें सपोर्ट करते दिखे और कहा कि मीडिया को शूट नहीं करना चाहिए.

क्या करती हैं गौरी? 

गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) एक एंग्लो-इंडियन हैं. उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं. गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से  फैशन, स्टाइलिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में FDA की डिग्री हासिल की है. वहीं, गौरी के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, वो एक  बिजनेस वुमन हैं और  हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं.

वहीं, वो पिछले काफी समय से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं और आमिर उन्हें 25 सालों से जानते हैं. हालांकि पिछले 1 साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी और अपने रिलेशन का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें- गंभीर स्थिति से गुजर रहे थे विक्रांत मैसी, नींद में करने लगे थे ये हरकत, बोले- 'होटलों, कारों में सो रहे'

ये भी पढ़ें- They Call Him OG X Review: पवन कल्याण की फिल्म देख फैन ने चीर डाली थिएटर स्क्रीन, एक्टर को बता रहे रियल 'ओजी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Gauri Spratt Who Is Gauri Spratt Aamir Khan-Gauri Spratt Gauri Spratt video
Advertisment