गंभीर स्थिति से गुजर रहे थे विक्रांत मैसी, नींद में करने लगे थे ये हरकत, बोले- 'होटलों, कारों में सो रहे'

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी जिंदगी जीने की इच्छा बताई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक समय पर वो गंभीर स्थिति से गुजर रहे थे.

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी जिंदगी जीने की इच्छा बताई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक समय पर वो गंभीर स्थिति से गुजर रहे थे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Vikrant Massey

Vikrant Massey Photograph: (Social Media)

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल में एक्टर को उनकी सुपरहिट फिल्म '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर  का नेशल फिल्म अवॉर्ड मिला. ये उनकी पहला नेशनल अवॉर्ड था, जो उनके करियर की सबसे बड़ी कामयाबी में से एक हैं. अब हाल ही में एक्टर ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो फैमिली और काम को कैसे बैलेंस करते हैं. वहीं. उन्होंने अपनी जिंदगी जीने की इच्छा भी बताई.

Advertisment

गंभीर स्थिति से गुजर रहे थे विक्रांत

हाल ही में टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी  (Vikrant Massey)  ने बताया कि एक समय उनकी लाइफ में ऐसा आ गया था कि वो  शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा थक गए थे. एक्टर ने कहा- 'एक समय पर मुझे गंभीर बर्नआउट से गुजरना पड़ा. मैं नींद में लगभग चलने लगा था.' एक्टर ने कहा कि वो अपनी नींद पूरी करना चहाते थे और माता-पिता के साथ समय बिताना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने छुट्टी ली. विक्रांत ने आगे कहा- अगर मैं ऐसा नहीं करता तो पूरे तरीके से टूट चुका होता. ऐसे सक्सेस का क्या फायदा, जिनके लिए काम कर रहे हो उनके समय ना दे पाओ. आपने बड़ा घर बना लिया फिर भी होटलों में कारों में और फ्लाइट में सो रहे हैं.'

ऐसी जिंदगी जीना चाहते हैं एक्टर

अपने इस इंटरव्यू में विक्रांत मेस्सी ने ये भी बताया कि वो कैसी जिंदगी जीना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वो एक सरकारी टाइप के आदमी हैं जो हर रोज काम करने के बाद वापस अपने घर जाना चाहता है. लेकिन विक्रांत ने ये भी कहा कि वो अपने काम की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं और उन्हें काफी ट्रैवल करना पड़ता है. उन्होंने कहा- 'मैं फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहता हूं उनके साथ बैठकर टीवी शोज देखना चाहता हूं. जब मैंने अभी ब्रेक लिया था तो मैं यही सब करता था. मैंने उस समय कई किताबें पढ़ीं और दोस्तों के साथ कैरम बोर्ड खेला. उन लोगों से मिला जिनसे काफी समय से बातचीत नहीं हुई थी.' एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो व्हाइट, दोस्ताना 2, हसीन दिलरुबा 3 में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- एक बच्चे की मां से की शादी, फिर एयरहोस्टेस संग 10 साल लीव-इन में रहा एक्टर, अंत में न बीवी मिली न ही गर्लफ्रेंड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Vikrant Massey latest entertainment news latest news in Hindi actor vikrant massey vikrant massey news Vikrant Massey 12th fail Vikrant Massey National Award
Advertisment