/newsnation/media/media_files/2025/09/25/feroz-khan-2025-09-25-10-32-04.jpg)
Feroz Khan Photograph: (Fardeen Feroz Khan X Account)
Bollywood Actor: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही हैं, वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो सबसे स्टाइलिश हीरो की लिस्ट में भी शुमार हैं. 70-80 के दशक की बात करें तो उस जमाने में जो भी स्टार जैसा लुक रखता था, लोग उसे कॉपी करते थे और वो एक ट्रेंड बन जाता था. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं जो अपनी काउब्वॉय वाली छवि के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई सालों तक सेकेंड लीड की भूमिका निभाई लेकिन फिर एक फिल्म में विलेन बनकर वो छा गए.
एक बच्चे की मां से की शादी
इस एक्टर का फिल्मी करियर तो शानदार रहा और अपने प्रोफेशन को सेट करने के बाद इन्हें सुंदरी नाम की तलाकशुदा और सिंगल मदर से प्यार हो गया था. फिर 5 साल के अफेयर के बाद 1965 में इस एक्टर ने शादी. शोदी के उनके दो बच्चे भी है. लेकिन फिर एक्टर की मुलाकात एयरहोस्टेस ज्योतिका धनराजगीर से हुई, जो हैदराबाद की रहने वाली थीं. कहा जाता है कि एक्टर उनके प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि उन्होंने अपनी बीवी, बच्चों तक को छोड़ दिया. फिर जब एक्टर की पत्नी को इस बारे में पता चला तो वो अपने तीनों बच्चों के लेकर घर छोड़कर चली गई और फिर एक्टर 10 सालों तक अपनी गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप में रहे.
पत्नी ने दिया तलाक
लेकिन इस एक्टर का अपनी गर्लफ्रेंड ज्योतिका धनराजगीर से भी रिश्ता ज्यादा नहीं टिका. कहा जाता है कि बीवी के अलग होने के बाद से ही ज्योतिका बार-बार एक्टर से शादी करने का दबाव बना रही थीं, लेकिन एक्टर इस बात को टाल रहे थे. फिर एक दिन एक्टर ने एक इंटरव्यू में ज्योतिका संग अपने रिश्ते से इनकार कर दिया, तब वह समझ गई थीं कि एक्टर उनसे शादी नहीं करना चाहते और फिर वो उन्हें छोड़कर चली गई. यहां से एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों के पास वापस गए लेकिन उनकी पत्नी ने भी उनके साथ रहने से इंकार कर दिया और तलाक दे दिया.
क्या है इस एक्टर का नाम?
अगर अब तक भी आप नहीं समझे तो बता दें कि ये एक्टर कोई और नहीं, 70-80 के दशक में बॉलीवुड में काउब्वॉय के नाम से मशहूर फेरोज खान (Feroz Khan Birth Anniversary) हैं. एक्टर का जन्म 25 सितंबर 1939 को बेंगलुरु में हुआ था. फिरोज खान बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता-निर्देशक भी थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीदी’ से की थी. इस फिल्म वो सेकंड लीड रोल में थे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन उनके करियर का सबसे अहम मोड़ साल 1969 में आया, जब फिल्म 'आदमी और इंसान' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उनकी हीट फिल्मों में मेला, धर्मात्म, कुर्बानी, जांबाज, दयावान, जैसी फिल्में शामिल हैं और उन्हें आखिरी बाल साल 2007 में वेलकम में देखा गया था. साल 2009 में एक्टर का कैंसर से निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें- दो बेटों के बाद रिहाना ने बेटी को दिया जन्म, पॉप सिंगर ने शेयर की फोटो, जानें क्या रखा बेबी गर्ल का नाम?