They Call Him OG X Review: पवन कल्याण की फिल्म देख फैन ने चीर डाली थिएटर स्क्रीन, एक्टर को बता रहे रियल 'ओजी'

They Call Him OG X Review: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. ऐसे में फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी देना शुरू कर दिया है.

They Call Him OG X Review: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. ऐसे में फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी देना शुरू कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
they call him og

they call him og Photograph: (they call him og poster)

They Call Him OG X Review: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म  'दे कॉल हिम ओजी' का फैंस लंबे  समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. ये फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. ऐसे में फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी देना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, सिनेमाघरों के अंदर से वीडियोज भी जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें पवन कल्याण के फैंस बहुत ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता देंस इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी सेकेंड लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

एक फैन ने तलवार से चीर थी स्क्रीन

पवन कल्याण की फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया और लोगों को बेहद एंटरटेन कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कई थिएटर के कई ऐसे वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों की भीड़ देखने को मिल रही हैं. वहीं, कुछ लोग फिल्म में पवन कल्याण की परफॉर्मेंस को जमकर एन्जॉय करते भी दिख रहे हैं. इतना ही नहीं एक फैन तो थीएटर की स्क्रीन को ही तलवार से चीर दिया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेंगलुरू के एक थिएटर का बताया जा रहा है, जिसमें स्क्रीन पर साफ-साफ कट का निशान दिख रहा है. इस हरकत के बाद फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया.

कैसी लगी लोगों को फिल्म? 

वहीं, फिल्म देखने के बाद ज्यादातर दर्शक पवन कल्याण की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. कुछ तो उन्हें रियल लाइफ ओजी बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर फिल्म देखने के बाद पवन कल्याण की तारीफ की. वहीं, दूसरे ने लिखा- ''ओजी पवन कल्याण के दमखम और शक्ति का एक अनूठा प्रदर्शन है. सुजीत सिंह और फिल्म का म्यूजिक पूरी तरह से धमाकेदार है. पवन कल्याण अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखे और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.' दर्शकों इस फिल्म को मास एंटरटेनर बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गंभीर स्थिति से गुजर रहे थे विक्रांत मैसी, नींद में करने लगे थे ये हरकत, बोले- 'होटलों, कारों में सो रहे'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi they call him og Emraan Hashmi Pawan Kalyan Movie Pawan Kalyan
Advertisment