'आने वाले समय मैं ऐसी ही रहूंगी', आमिर खान की बेटी ने 8 साल बाद थेरेपी लेना किया बंद, पोस्ट कर कही ये बात

Aamir Khan Daughter Ira on Theraphy: एक्टर आमिर खान की बेटी इरा अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच इरा की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जहां उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर बात की है.

Aamir Khan Daughter Ira on Theraphy: एक्टर आमिर खान की बेटी इरा अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच इरा की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जहां उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर बात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aamir khan daughter ira khan gave update about her mental health problem by social media post

Aamir Khan Daughter Ira Health Update

Aamir Khan Daughter Ira on Theraphy: बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) हमेशा अपनी मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती नजर आती हैं. कुछ समय पहले इरा ने बताया था कि वो डिप्रेशन से जूझ रही थी. वहीं, इरा अपनी थैरेपी को लेकर भी सोशल मीडिया पर लोगों को अपडेट करती रहती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने साल 2011 में अगत्स्य नाम से एक मेंटल हेल्थ सपोर्ट कंपनी भी शुरू की थी. अब हाल ही में इरा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

Advertisment

इरा खान का हेल्थ अपडेट 

इरा खान की वायरल पोस्ट में उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ थैरेपी को लेकर बात की है. उन्होंने लिखा-  '13 अक्टूबर को, मैंने आखिरी थैरेपी ली. 8 साल और हफ्ते में तीन बार Psychoanalysis के बाद अब मेरी थैरेपी खत्म हो गई है. तो अब आप ठीक हो गए हैं? मैं अभी भी दवाइयों पर हूं और शायद मैं आने वाले समय में ऐसी ही रहूंगी. अब थैरेपी न लेने का मतलब है कि मेरे थैरेपिस्ट और मुझे ये विश्वास हो गया है कि मैंने बहुत चीजें सिख ली हैं. साथ ही अपनी जिदंगी ज्यादा अच्छे से जीना सीख लिया है. मैं खुद से चीजें मैनेज कर पाऊंगी. जिम्मेदारी के साथ खुद का ख्याल रखूंगी. साथ ही जिंदगी में एन्जॉय करना याद रखूंगी.'

इरा खान की वायरल पोस्ट

आगे कैप्शन में इरा खान (Ira Khan) ने लिखा, 'जहां तक ठीक होने कि बात है, मैं अपने डिप्रेशन से ठीक हो रही हूं. साथ ही दवाईयों से आगे मैं डिप्रेसिवएपिसोड को मैसेज कर पाऊंगी और अगर नहीं कर पाई तो मैं मदद मांगूगी. मुझे ये कहना पसंद है- मैंने थैरेपी से ग्रेजुएशन किया और मैं पास हो गई.'वहीं, इरा ने इस पोस्ट के साथ अपनी कुछ तस्वीर भी शेयर की है, जिसमेंवोनेचर को एन्जॉय करते नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'झुंड में भी आ जाओ', गौरव खाना ने कही ऐसी बात, घरवालों ने एकजुट होकर उठाया ये कदम

ये भी पढ़ें- शादी के 9 साल बाद पापा बनने वाले हैं ये फेमस सिंगर, पत्नि के बेबी बंप के साथ फोटो की शेयर

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi ira khan health update Aamir Khan Daughter Ira Khan Ira khan
Advertisment