/newsnation/media/media_files/2025/12/19/3-idiots-makers-search-fourth-lead-in-sequel-titled-4-idiots-aamir-khan-r-madhavan-sharman-joshi-2025-12-19-13-22-30.jpg)
Photograph: (Vinod Chopra Productions)
4 Idiots: जब भी बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों का जिक्र होता है, तो आमिर खान की 3 इडियट्स (3 Idiots) अपने आप बातचीत का हिस्सा बन जाती है. कॉलेज लाइफ, दोस्ती, करियर का दबाव और 'ऑल इज़ वेल' जैसे डायलॉग्स ने इस फिल्म को सिर्फ हिट नहीं, बल्कि एक जनरेशन की आवाज बना दिया. इस बीच बरसों बाद, उसी जादू को फिर से पर्दे पर उतारने की तैयारी की खबर सामने आ रही है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.
4 इडियट्स होगी आमिर की नई फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी एक बार फिर इस फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जिसका टाइटल '4 इडियट्स' (4 Idiots) बताया जा रहा है. आमिर खान (Aamir Khan) , आर. माधवन (R. Madhavan) और शर्मन जोशी (sharman joshi) के अपने -अपने किरदारों में लौटने की उम्मीद है, जबकि कहानी में एक नए मुख्य किरदार की एंट्री होगी. ये चौथा इडियट फिल्म की कहानी को नया मोड़ देगा और आज के दौर से जोड़ने का काम करेगा. अब सवाल उठता है कि, कौन होगा वो 4 इडियट तो बता दें, मेकर्स किसी बड़े और दमदार स्टार को इस रोल में लेने पर विचार कर रहे हैं, जिससे फिल्म का स्केल और भी बड़ा हो सके.
Buzz alert 🚨
— MissMalini (@MissMalini) December 19, 2025
The sequel to 3 Idiots, starring #AamirKhan, @ActorMadhavan and @TheSharmanJoshi, is reportedly in the works with a tentative title, 4 Idiots. 🎬
Directed by #RajkumarHirani, the film is said to be on the hunt for a fourth lead to join the iconic trio, with… pic.twitter.com/UHN0hKKrnx
ये भी पढ़ें: Border 2: कौन हैं मेजर होसियार सिंह दहिया? जिनके रोल में नजर आएंगे वरुण धवन, मिल चुका है परमवीर चक्र
क्या हो सकती है फिल्म की कहानी
वहीं, 3 इडियट्स इसलिए खास थी क्योंकि उसने मनोरंजन के साथ समाज से जुड़े सवालों को सरल भाषा में रखा. आमिर खान का रैंचो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है. ऐसे में 4 इडियट्स से उम्मीद है कि वो उसी ईमानदारी और गहराई के साथ आगे की कहानी कहेगी, लेकिन नए विचारों और नई सोच के साथ. अगर ये फिल्म सही संतुलन बना पाई, तो ये सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 'आपके पैजामे का नाड़ा खींच लूं तो कैसा लगेगा?' Rakhi Sawant ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us