'आपके पैजामे का नाड़ा खींच लूं तो कैसा लगेगा?' Rakhi Sawant ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास

Rakhi Sawant On CM Nitish Kumar: राखी सावंत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. जी हां, राखी ने वीडियो में सीएम नीतीश कुमार के लिए कुछ बातें कही हैं. तो चलिए जानते हैं इस खबर में कि राखी ने सीएम के लिए क्या कहा.

Rakhi Sawant On CM Nitish Kumar: राखी सावंत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. जी हां, राखी ने वीडियो में सीएम नीतीश कुमार के लिए कुछ बातें कही हैं. तो चलिए जानते हैं इस खबर में कि राखी ने सीएम के लिए क्या कहा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Rakhi Sawant angry on Cm Nitish kumar for pulling hijab of women

Rakhi Sawant On CM Nitish Kumar

Rakhi Sawant On CM Nitish Kumar: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. इस बार वजह बना है उनका एक वीडियो जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोग राखी के बेबाक अंदाज पर हंसते नजर आए, तो कुछ ने उनके बयान को जरुरत से ज्यादा बताया. हमेशा की तरह राखी ने इस बार भी ऐसा कुछ कह दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया.

Advertisment

क्या कर दिया नीतीश जी आपने

वायरल क्लिप में राखी पहले नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करती दिखती हैं. वो उन्हें अच्छा नेता, अच्छा इंसान और सम्मान के योग्य बताती हैं. लेकिन कुछ ही पलों बाद उनका लहजा बदल जाता है और वो हिजाब से जुड़े मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करने लगती हैं. राखी कहती हैं कि, दोस्तों नमस्ते, नीतीश कुमार जी नमस्ते, पैरीपोड़ा, चरण स्पर्श, आपका हाथ मेरे सिर पर रहे,आशीर्वाद नीतीश कुमार जी, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, बहुत इज्जत करती हूं, आपसे बहुत प्यार करती हूं, आप बहुत अच्छे नेता है, बहुत अच्छे पिता हैं पति हैं, लेकिन ये आपने क्या कर दिया नीतीश जी, क्या कर दिया नीतीश जी आपने.

मुस्लिम औरत को अवॉर्ड दे रहे हैं.आप बुलाकर, उसको सम्मानित कर रहे हैं, उसको इज्जत दे रहे हैं, आपको थोड़ा भी क्या नॉलेज नहीं, पांच पैसा का भी नॉलेज नहीं है कि इस्लाम में एक औरत नकाब पहनकर जाती है, कुराने पाक में लिखा है. 

'मुस्लिम औरत का आप नकाब खींच रहे हैं'

राखी ने आगे कहा कि उसके अबाया को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.इतने दिग्गज नेता आप सीएम यूपी के माननीय, मैं इज्जत करती हूं, प्यार करती हूं आपसे क्यों आप इतने अच्छे नेता हैं, ये आपने क्या कर दिया.एक मुस्लिम औरत का आप नकाब खींच रहे हैं, ये कितने शर्म की बात है, मैं आपकी इतनी पूजा करती हूं, आपकी इतनी रिस्पेक्ट करती हूं, आप ऐसी हरकतें कर रहे हैं.

राखी ने माफी की मांगे

अगर आपके पास मैं आती हूं,आपको ऐसे पूरे सरेबाजार में सबके सामने मैं आपकी धोती खींच लूं. आपके पैजामे का नाड़ा खींच लूं कैसा फील होगा आपको. एक तरफ आप औरत को इज्जत देते हो, दूसरी ओर इज्जत उतार लेते हो, शर्म नहीं आती आपको.आप मेरे फेवरेट नेता हैं, लेकिन ये क्या कर दिया आपने इस्लामिक औरत के साथ, जियो और जीने दो. मीडिया बुलाएं और इस औरत को बहन बोलकर माफी मांगे नीतीश जी, आपकी मैं इज्जत करती हूं, यूपी बिहार की इज्जत करती हूं, लेकिन औरत के साथ ऐसा अत्याचार हमें नहीं होगा बर्दाश्त, आप माफी मांगे.

ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत रोती थी', Mahima Chaudhry ने लव में खाए थे धोखे, दिल टूटने पर कही ये बात

CM Nitish Kumar Rakhi sawant
Advertisment