/newsnation/media/media_files/2025/12/17/border-2-varun-dhawan-role-major-hoshiar-singh-dahiya-know-who-is-he-2025-12-17-16-45-45.jpg)
Photograph: (T-series)
Border 2 Varun Dhawan Role: सनी देओल और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर सामने आते ही दर्शकों में देशभक्ति का जोश देखने को मिल रहा है लंबे इंतजार के बाद जब टीजर रिलीज हुआ, तो सनी देओल की भारी आवाज और दमदार डायलॉग्स ने एक बार फिर पुराने 'बॉर्डर' वाले जज्बे को ताजा कर दिया. मुंबई में हुए टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी एक साथ नजर आए. इसी बीच सोशल मीडिया पर वरुण धवन के किरदार को लेकर खास चर्चा शुरू हो गई है.
वरुण धवन का किरदार क्यों है खास?
आपको बता दें, इस फिल्म में वरुण धवन का किरदार खास तौर पर चर्चा में है. 'बॉर्डर 2' में वरुण (Varun Dhawan) जिसका रोल निभा रहे हैं, वो साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के असली हीरो 'मेजर होशियार सिंह दहिया' (Major Hoshiar Singh Dahiya) का है. बता दें, मेजर होशियार सिंह ने गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद दुश्मन के 89 सैनिकों को ढेर किया था और उनकी बहादुरी के लिए उन्हें परमवीर च्रक से सम्मनित किया गया. वरुण धवन का ये किरदार एक ऐसे भारतीय सैनिक की कहानी दिखाएगा, जो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, पीछे हटने के बजाय दुश्मन का डटकर सामना करता है. इस तरह फिल्म भारतीय सेना के साहस और बलिदान को नए दौर के दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.
ये हैं फिल्म की कास्ट
वहीं, फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल लीड रोल में हैं. मेजर होशियार सिंह दहिया के रोल में वरुण धवन नजर आ आने वाले हैं और दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी इस फिल्म में अच्छा रोल निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'Border 2' के टीजर लॉन्च पर रो पड़े सनी देओल, पिता धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार आए सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us