जानिए नीतीश कुमार के करीबी श्रवण कुमार के बारे में, जो 7वीं चुनावी मैदान में खड़े हैं

नालंदा सीट से नीतीश कुमार के कैबिनेट के साथ श्रवण कुमार चुनावी मैदान में खड़े हैं. वह लगातार 6 बार से नालंदा सीट का नेतृत्व करते आ रहे हैं और अब 7वीं बार फिर जदयू के टिकट पर उतरे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Shrawan Kumar

जानिए नीतीश के करीबी श्रवण कुमार के बारे में, 6 बार से हैं विधायक( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

15 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा यूं तो पूरे चुनाव से जुड़ी है, लेकिन गृह जिला नालंदा में भी उनकी अग्निपरीक्षा है. नालंदा लोकसभा के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें आती हैं और यहां इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है. नालंदा सीट से नीतीश कुमार के कैबिनेट के साथ श्रवण कुमार चुनावी मैदान में खड़े हैं. वह लगातार 6 बार से नालंदा सीट का नेतृत्व करते आ रहे हैं और अब 7वीं बार फिर जदयू के टिकट पर उतरे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जानिए राजगीर से JDU उम्मीदवार कौशल किशोर के बारे में, जिनपर पिता की साख को बचाने का जिम्मा 

अगर 62 वर्षीय जदयू उम्मीदवार श्रवण कुमार की बात करें तो श्रवण कुमार मौजूदा वक्त में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री हैं. वह लगातार 6 बार से नालंदा सीट से जीतते आ रहे हैं. वह 1995 में पहली बार विधायक बने. उन्होंने समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. वह नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. श्रवण कुमार समता पार्टी के समय से नीतीश के साथ रहे हैं. अपने प्रोफेशन में वह खुद को समाज सेवक और किसान बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन होगा बिहार का बॉस? फैसला आज, 9 बजे तक पहला रुझान आने की उम्मीद 

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, उन्होंने 12वीं पास की है. श्रवण कुमार के पास कुल 2.39 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. श्रवण कुमार के पास कुल 4 गाड़ियां हैं. साढ़े 3 लाख का सोना और 25 हजार रूपये की चांदी की वस्तुएं हैं. उनके पास एक राइफल और एक पिस्टल भी है. उन पर 4 लाख रुपये से ज्यादा का कार लोन भी है. 

Source : News Nation Bureau

Nalanda Seat Shrawan Kumar Nitish Kumar श्रवण कुमार नालंदा सीट
      
Advertisment