/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/19/pm-modi-85.jpg)
PM Narendra Modi ( Photo Credit : File Pic)
Lok Sabha Election 2024: हर परिवार के लिए राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी ने आने वाले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ा दी है.ये मुफ्त राशन इसलिए, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे. आयुष्मान योजना ने भी गरीबों के लाखों रुपये खर्च होने से बचाएं हैं. अब मोदी ने गारंटी दी ही कि अब गरीबों के साथ साथ हमारे देश का कोई भी व्यक्ति जो 70 साल से ऊपर का है, ऐसे बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज की योजना का लाभ मिलेगा. पंचम नगर परियोजना से सिंचाई की जरूरतें पूरी हो रही हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दो रुपए में करें असली-नकली वोटर की पहचान, EC ने किया धांसू इंतजाम
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Damoh, PM Narendra Modi says, "Now we are also exporting BrahMos missile. The first batch of this missile is going to the Philippines today. I congratulate all the countrymen on this."#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/ofeCnibhr2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
हम 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करके केन-बेतवा लिंक नहर को तेजी से पूरा कर रहे हैं. हर घर जल अभियान के तहत मध्य प्रदेश में करीब 70 लाख घरों तक पाइप से पानी पहुंचाया जा चुका है. हर घर जल और हर खेत में पानी भी भाजपा का संकल्प है. बुंदेलखंड में पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए मोदी पूरी ईमानदारी से जुटा है. PM मोदी ने कहा कि जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है उनकी गारंटी मोदी ने ली है...MUDRA योजना के तहत ऐसे युवाओं को लाखों करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया है. अब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि MUDRA योजना में मदद को बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए तक किया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: विश्व की सबसे छोटे कद वाली महिला ने डाला वोट, की वोट डालने की अपील
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Damoh, PM Narendra Modi says, "Aaj desh mein vo BJP sarkar hai jo na kisi se dabti hai aur na hi kisi ke saamne jhukti hain'. Our principle is nation first. India should get cheap oil, hence we took the decision in the… pic.twitter.com/bbAtCheMFv
— ANI (@ANI) April 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है...ऐसे हालातों में भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है. स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है ये हमने बीते वर्षों में देखा है. कोविड का इतना बड़ा संकट आया. मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत ले आई. करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी गई. भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई...आज देश में वो भाजपा सरकार है जो ना किसी से दबती है, ना किसी के सामने झुकती है.
Source : News Nation Bureau