/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/19/jyoti-amge-54.jpg)
Jyoti Amge( Photo Credit : File Pic)
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ने वोट डाला है. महाराष्ट्र के नागपुर में ज्योति आमगे नाम की महिला ने मतदान कर सभी से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. इसके साथ ही ज्योति आमगे मतदातोओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। pic.twitter.com/BKyWCFauOw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. ज्योति की लंबाई केवल 2 फुट है. इसके साथ ही वह दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला के तौर पर जानी जाती हैं. ज्योति का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में रिकॉर्ड है. उनको दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी दिया जा चुका है. दरअसल, ज्योति एकोंड्रोप्लासिया नाम की एक एक हड्डियों वाली बीमारी से ग्रसित हैं. इसकी वजह से उनकी लंबाई भी ज्यादा नहीं बढ़ पाई है. शुरुआती दौर में ज्योति को उनकी कम लंबाई की वजह से काफी परेशान किया जाता था, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया है.
#WATCH | Maharashtra: World's smallest living woman, Jyoti Amge cast her vote at a polling booth in Nagpur today. #LokSabhaElections2024pic.twitter.com/AIFDXnvuvk
— ANI (@ANI) April 19, 2024
ज्योति अपने परिवार को साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रहती हैं. ज्योति के अलावा उनके परिवार में उनकी मां, पिता, भाई और भाभी हैं. ज्योति से शादी करने से साफ इनकार कर दिया है, वह सिंगल रहने का मन बना चुकी हैं. करियर की बात करें तो वो एक्टिंग और मॉडलिंग कर रही हैं. इसके साथ ही वह हॉरर स्टोरी में भी अभिनय कर चुकी हैं. ज्योति अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.
Source : News Nation Bureau