logo-image

Uttar Pradesh Exit Poll : BJP को महागठबंधन से मिलेगी कड़ी टक्कर, कांग्रेस को नहीं मिला प्रियंका का फायदा

मतदान खत्म होते ही NewsState.com आपके लिए उत्तर प्रदेश का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. आपको Exit Poll से जुड़ी पल-पल की अपडेट इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी

Updated on: 19 May 2019, 09:55 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. अब जनता को चुनाव के नतीजों का इंतजार रहेगा. लेकिन नतीजों से पहले हर कोई जानना चाहता है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी ? इसी के मद्देनजर मतदान खत्म होते ही NewsState.com आपके लिए उत्तर प्रदेश का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. इस Exit Poll में उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं के रुझान का जायजा लेकर यह समझने का प्रयास किया गया है कि इस बार किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं. 5 बजे से इसे हमारे न्‍यूज चैनल News State पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसकी पूरी डिटेल NewsState.com पर देख सकते हैं.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

2 फीसदी लोगों की पसंद NOTA

बीजेपी, महागठबंधन और कांग्रेस के अलावा 4 फीसदी वोट अन्‍य को मिल रहे हैं, जबकि 2 फीसदी लोग नोटा की ओर जा रहे हैं.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ी

अगर कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली बार जहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.5 फीसदी था, वो इस बार बढ़कर 11 फीसदी हो गया है.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

BJP/AD- 41%


CONG- 11%


SP/BSP/RLD- 42%'


OTH- 4%


NOTA- 2%

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

 2019 में महागठबंधन को 42 फीसदी लोगों ने चुना है. पिछली बार महागठबंधन से अलग सपा का वोट शेयर 22.3 फीसदी और बसपा का वोट शेयर 19.8 फीसदी थी.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

वोट शेयर में महागठबंधन से पिछड़ी बीजेपी+

एग्जिट पोट में बीजेपी+ के वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इस बार बीजेपी+ की लोकप्रियता 43.6 फीसदी से घटकर 41 पर पहुंच गई है. सीटों पर टक्कर दे रहे महागठबंधन ने वोट प्रतिशत में बीजेपी को पछाड़ दिया है.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

वोट कटवा ही साबित हुई कांग्रेस

एग्‍जिट पोल में कांग्रेस 'वोट कटवा' की भूमिका में ही नजर आ रही है. प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश की सियासी धरती पर एंट्री से भी कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुई है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 2 से 3 सीटों पर ही सिमट रही है. 2014 के चुनाव में भी सिर्फ कांग्रेस पार्टी अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी से ही जीत पाई थी.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

BJP/AD- 38-40 सीट


CONG+- 2-3 सीट


SP/BSP/RLD- 38-40 सीट


OTH- 0

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

Exit Poll में बीजेपी+ और महागठबंधन को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं. हालांकि पिछली बार उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और आरएलडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 2014 में सपा ने 5 सीटें जीतीं थीं, लेकिन बसपा और आरएलडी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं थीं.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

2014 में बीजेपी+ ने सूबे की 80 सीटों में से 73 पर कब्जा किया था. लेकिन इस बार एग्‍जिट पोल (Uttar Pradesh exit poll results 2019) में बीजेपी+ को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. बीजेपी+ के 80 में से 70 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे की हवा निकलती दिख रही है. बीजेपी+ को सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन कांटे की टक्कर दे रहा है.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

2014 में कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं

2014 के चुनाव में भी सिर्फ कांग्रेस पार्टी अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी से ही जीत पाई थी.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं

2014 में भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की 80 सीटों में से 71 पर कब्जा किया था. पिछली बार उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और आरएलडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 2014 में सपा ने 5 सीटें जीतीं थीं, लेकिन बसपा और आरएलडी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं थीं.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

पहले चरण में कुल 96 प्रत्याशी मैदान में हैं

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की आठ सीटों के लिए कुल 63.69 फीसदी मतदान हुआ. जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्घ नगर शामिल हैं. इस चरण में कुल 96 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 10 महिला प्रत्याशी हैं. 

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण का चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा

दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार को 62.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वर्ष 2014 में इन्हीं आठ सीटों पर 61.87 फीसदी मतदान हुआ था. दूसरे चरण में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में मतदान हुआ. दूसरे चरण का चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा. इनमें मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस़ पी़ सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

तीसरे चरण में मुलायम सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 60.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस चरण की इन 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.78 करोड़ है, जिनमें 96.20 लाख पुरुष, 81.89 लाख महिलाएं और 924 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ ही आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में हुई. 

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

चौथे चरण में नामचीन राजनीतिक दिग्गजों का राजनीति भविष्य दांव पर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ. चौथे चरण में 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2.41 करोड़ मतदाता पात्र हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़ इस चरण की सभी 12 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं. 

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

5वें चरण में 14 सीटों पर 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ था

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को मतदान हुआ. प्रदेश की इन सीटों पर कुल 57.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्रों में कुल 2,50,68,296 मतदाता मतदान के पात्र थे, जिनमें पुरुष मतदताओं की संख्या 1,34,32,569, महिला मतदाताओं की संख्या 1,16,34,426 और तीसरे लिंग (थर्ड जेंडर) के 1,301 मतदान शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 16,126 मतदान केंद्र तथा 28,100 मतदेय स्थल बनाएं गए थे। इसमें अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 3,270 थी.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

छठे चरण में आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें थीं

छठे चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल थे. इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें थीं.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

इस बार मुख वोट बैंक के रूप में उभरा निषाद समुदाय

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में पहली बार 'निषाद समुदाय' के लोग प्रमुख वोट बैंक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. समुदाय में मांझी, केवट, बिंद, मल्लाह जैसी उपजातियां शामिल हैं. ये उन 17 ओबीसी समुदायों में शामिल हैं, जिन्हें 2004 और उसके बाद 2016 में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा अनुसूचित जाति का दर्जा देने का प्रस्ताव दिया गया था.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज मतदान हो रहा है

आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. पूर्वांचल के 11 जिलों की ये 13 सीटें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सुरक्षित, घोसी, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, चंदौली, सलेमपुर और राबर्ट्सगंज हैं. इनमें वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चंदौली सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय, मिर्जापुर सीट पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेता रवि किशन मैदान में हैं.