logo-image

Gujarat Election : गुजरात में चुनाव प्रचार थमा, दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट 

Gujarat Election : गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के प्रचार का शोर थम गया है. अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर प्रचार किया. दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे.

Updated on: 03 Dec 2022, 08:36 PM

अहमदाबाद:

Gujarat Election : गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के प्रचार का शोर थम गया है. अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर प्रचार किया. दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे. सेंट्रल गुजरात और नॉर्थ गुजरात रीजन के 14 जिलों के 93 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण और दूसरे चरण के रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी होंगे. इसे लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है. 

यह भी पढ़ें : US Air Force में दुनिया का पहला 6th जेनरेशन बी-21 बॉम्बर शामिल, दुश्मन को नेस्तोनाबूत करने में सक्षम

आपको बता दें कि 96 विधानसभा सीटों के तहत सेंट्रल गुजरात के आणंद, खेड़ा, महिसागर, पांचमहल, दाहोद, वड़ोदरा और छोटा उदयपुर जिले आते हैं, जबकि नॉर्थ गुजरात के बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर और अहमदाबाद जिले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : तिहाड़ जेल में उपन्यास पढ़ना चाहता है शातिर आफताब

दूसरे फेज कुल 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर मतदान

कुल सीटें - 93
बीजेपी के पास- 51
कांग्रेस के पास- 39
अन्य- 3

सेंट्रल गुजरात 

कुल जिले- 7
कुल सीटें-40
बीजेपी-22
कांग्रेस-16
अन्य-2

इस रीजन में बीजेपी का वोट शेयर - 48.16%
इस रीजन में कांग्रेस का वोट शेयर - 40.51%

नॉर्थ गुजरात

कुल जिले- 7
कुल सीटें- 53
बीजेपी- 29
कांग्रेस- 23
अन्य- 1

इस रीजन में बीजेपी का वोट शेयर - 49.29%
इस रीजन में कांग्रेस का वोट शेयर- 41.67%

दूसरे फेज में कुल 833 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

20% कैंडिडेट पर आपराधिक मामले
11% कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले
2017 के तुलना में इस बार दूसरे फेज में ज्यादा दागियों को टिकट
बीटीपी के सबसे ज्यादा 33% कैंडिडेट दागी
आप के सबसे ज्यादा 18% कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले
कांग्रेस के 32% कैंडिडेट दागी
कांग्रेस के 11% कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले
बीजेपी के 19% कैंडिडेट दागी
बीजेपी के 15% कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले
दूसरे फेज  में जोर आजमा रहे नेताओं में से 2 पर हत्या का मामला चल रहा
दूसरे फेज में जोर आजमा रहे नेताओं में से 8 पर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा
833 में से 245 यानी 29% उम्मीदवार करोड़पति
94 यानी 11% उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
कांग्रेस के सबसे ज्यादा 77 यानी 86% उम्मीदवार करोड़पति
बीजेपी के 75 यानी 81% उम्मीदवार करोड़पति
आप के 35 यानी 38% उम्मीदवार करोड़पति
माणसा से बीजेपी उम्मीदवार जयंती पटेल के पास सबसे ज्यादा 661 करोड़ की संपत्ति