logo-image

Bihar Election Result 2020: साहेबगंज से वीआईपी के राजू कुमार जीते

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में 3 नंवबर को मतदान होना है.

Updated on: 10 Nov 2020, 08:11 PM

मुजफ्फरपुर:

Bihar Election Result 2020: साहेबगंज से वीआईपी के राजू कुमार जीते. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. चाय की टपरी हो या गली का नुक्कड़, कोरोना के दौर में भी चुनावी चर्चाएं हर तरफ हैं. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में 3 नंवबर को मतदान होना है, मगर चुनाव का जोश अभी से फुल है. मौजूदा वक्त में यह सीट आरजेडी के कब्जे में है. मगर इस बार यहां कड़ा मुकाबला होने की पूरी संभावना है. पर जीत किसकी होगी, ये चुनाव नतीजों से पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Election : पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, जानें किन दिग्गजों ने भरा पर्चा

2015 के चुनाव में राजद को जीत मिली

अगर पिछले चुनाव की बात करें तो यहां राष्ट्रीय जनता दल ने अपना कब्जा किया था. राजद के रामविचार राय को 2015 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार राजू कुमार सिंह को 10,660 वोटों के अंतर से हराया था. रामविचार राय को 70,583 वोट मिले थे, जबकि राजू कुमार सिंह के पक्ष में 59,923 वोट आए थे.

2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने बाजी मारी

 

अगर बात 2010 के विधानसभा चुनाव की करें तो उस साल यहां जदयू ने बाजी मारी थी. राजू कुमार सिंह ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. 2010 के चुनाव में राजू कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार रामविचार राय को 4,916 वोटों से मात दी थी. राजू कुमार को 46,606 वोट मिले थे, जबकि रामविचार के पक्ष में 41,690 वोट आए थे.

यह भी पढ़ें: Bihar Election: BJP ने मुकेश सहनी की VIP को दीं 11 सीटें, देखें पूरी List

साहेबगंज क्षेत्र में 2,77,473 मतदाता

 

साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जनसंख्या की बात करें तो 2015 के चुनाव के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल 2,77,473 मतदाता हैं. इनमें से 1,49,998 पुरुष मतदाता और 1,27,460 महिला वोटर्स हैं. पिछली बार यहां 5 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 57.6 फीसदी वोट पड़े थे.