Rajasthan Election: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें पूरी List

Rajasthan Assembly Elections 2023 : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 43 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें कुछ सीएम गहलोत के करीबी भी हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
congress

Congress( Photo Credit : File Photo)

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. राज्य में नेताओं को जमावड़ा लगने लगा. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. अब सभी दल धीरे-धीरे अपने अपने उम्मीदवारों और घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : MP Election: दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़वा रहे कमलनाथ... CM ने कांग्रेस पर कसा तंज

राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जुटी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी जीत पक्की करने के लिए अपने सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को मैदान उतार दिया है. इस बीच कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत के करीबियों को भी टिकट मिला है. 

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: AIMIM ने राजस्थान चुनाव में ठोकी ताल, ओवैसी बोले- अब विपक्ष चिल्लाने लगेंगे

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 3 बड़े उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें डीग विधानसभा सीट से विश्वेंद्र सिंह, केकरी सीट से रघु शर्मा और सिविल लाइन्स सीट से प्रताप सिंह कचरियावा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले प्रमोद जैन भाया को अंता विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. 

Source : News Nation Bureau

political news in hindi rajasthan election rajasthan-assembly-elections Congress second list Rajasthan Congress releases second list
      
Advertisment